यूपी में कल किस जिले में कितने बजे ‘युद्ध का सायरन’ बजेगा, टाइमिंग की पूरी लिस्ट सामने आई –

उत्तर प्रदेश में 7 मई को 19 जिलों में मॉक ड्रिल होगी, जिसमें ‘युद्ध सायरन’ बजेगा. जानिए किस जिले में कितने बजे अलर्ट सायरन बजेगा और किस श्रेणी में कौन सा जिला शामिल है.
उत्तर प्रदेश में बुधवार को एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सिविल प्रशासन, पुलिस, फायर सर्विस और आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें हिस्सा लेंगी. गृह मंत्रालय ने सोमवार को सभी राज्यों को निर्देश दिया कि वे बुधवार को यह मॉक ड्रिल आयोजित करें, क्योंकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले और पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर संभावित नए खतरे उभरकर सामने आए हैं. यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के बारे में भारत सरकार से निर्देश मिले हैं. ड्रिल के लिए 19 जिलों की पहचान की गई है. इन जिलों को विभिन्न श्रेणियों में रखा गया है. इन 19 में से एक जिले को ‘ए’ श्रेणी में, दो को ‘सी’ श्रेणी और शेष को ‘बी’ श्रेणी में रखा गया है.
*जानें किस जिले में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल*
केटेगेरी (A)
नरोरा (बुलंदशहर) – 4 PM
केटेगेरी (B)
कानपुर- 9:30 AM /4 PM
आगरा- 8 PM
प्रयागराज- 6:30 PM
गाजियाबाद- 10 AM/ 8 PM
झांसी- 4 PM
लखनऊ- 7 PM
मथुरा- 7 PM
मेरठ- 4 PM
सहारनपुर- 4 PM
बक्शी का तालाब- गृह मंत्रालय का आदेश के अनुसार बक्शी का तालाब इलाके की मॉक ड्रिल को मीडिया कवर नहीं करेगी.
चंदौली- 7 PM
सरसावा- 4 PM
बरेली- 8 PM
गोरखपुर- 6:30 PM
मुरादाबाद- 12 NOON
वाराणसी- समय निर्धारित नहीं हुआ है
केटेगेरी (C)
बागपत- 7 PM
मुजफ्फरनगर- समय निर्धारित नहीं हुआ