यूपी, एमपी के वन अधिकारियों की हुई बैठक

बांदा। कटरा कालिंजर स्थित पी डब्ल्यू डी गेस्ट हाउस में सोमवार को वन विभाग की अंतर्राज्यीय समन्यव बैठक हुई। उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सीमा मे बैठक का आयोजन प्रभागीय वनाधिकारी बांदा वन प्रभाग बांदा ने की। बैठक का उद्देश्य वन्य जीव अपराध एवं वनों मे आग की रोकथाम दोनों प्रांतों के कर्मचारी मिलकर समन्वय कर करेंगे। बैठक में बांदा, पन्ना व सतना के वन अधिकारियों ने भाग लिया और वन विभाग के अधिकारियों ने सीमा में तैनात कर्मचारियों से सीमा की वजह से आ रही दिक्कतों को लेकर जानकारी ली। बैठक में बांदा वन विभाग के डीएफओ अरविंद कुमार ने कहा कि जो अपराधी वन जीवों का शिकार कर सीमा का लाभ उठा कर इधर से उधर चले जाते हैं ऐसे अपराधियों को भी पकड़ने में सहूलियत रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि वन परिक्षेत्र के स्थानीय लोगों को वन संपदा के विषय के महत्त्व को समझाएं तो उनके सहयोग से वन में लगने वाली आग पर काबू पाने में सफलता मिलेगी। पन्ना जिले के धर्मपुर रेंज वनरक्षक ने कहा कि सीमा से सटे उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की इस तरह की पहली बैठक है इससे सीमा पर आपसी आदान-प्रदान से बहुत फायदे होंगे। बांदा के वन क्षेत्राधिकारी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि अब सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग की जाएगी। पन्ना जिले के नार्थ क्षेत्र के एसडीओ ने कहा कि वन जीवों को कोई नुकसान न हो साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि वन जीवों से जनमानस को भी नुकसान न हो। बैठक में बांदा वन विभाग के डीएफओ अरविंद कुमार, अमित श्रीवास्तव क्षेत्रीय वन अधिकारी, डिप्टी धर्मनारायण द्विवेदी, पन्ना जिले के एसडीओ दिनेश गौंड एवं लगभग 50 वन कर्मचारी मौजूद रहे।