लखनऊ
यूपी एटीस ने 3 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार –

लखनऊ – यूपी एटीएस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे बांग्लादेश से घुसपैठ कर यूपी में रह रहे तीन अवैध-बांग्लादेशी नागरिकों को किया गया गिरफ्तार।
फर्जी दस्तावेजों के सहारे यूपी का बाशिंदा बन छिपकर रह रहे थे तीनों बांग्लादेशी।
इंटरनेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग सिंडिकेट से जुड़े हैं तीनों आरोपी।
वाराणसी में रह रहे आदिल मोहम्मद अशरफी उर्फ आदिल उर रहमान से पूछताछ के बाद सहारनपुर से दो अन्य आरोपी शेख नजीबुल हक और अबू हुरायरा को किया गया गिरफ्तार।
गिरफ्तार शेख नजीब उल हक और अबू हुरायरा ने ही पूर्व में गिरफ्तार मोहम्मद हबीबुल्लाह मिस्बाह के भी फर्जी भारतीय दस्तावेज बनवाए थे।
सहारनपुर से पकड़े गए दोनों आरोपी अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी सिंडिकेट से जुड़े।