लखनऊ
Trending

यूपी एटीएस ने कॉस्मेटिक्स,कपड़े और मसाले की आड़ में पाक के जासूस शहजाद को पकड़ा –

 

लखनऊ:- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियां पहले से और भी ज्यादा अलर्ट हो गई हैं। देशभर में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों की धरपकड़ की जा रही है।इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले शहजाद को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। शहजाद कई सालों से चोरी-छिपे भारत और पाकिस्तान के बीच कॉस्मेटिक्स,कपड़े,मसाले और अन्य सामान अवैध रुप से पाकिस्तान ले जाता था।इसकी आड़ में शहजाद जासूसी कर रहा था।

 

देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था शहजाद –

यूपी एटीएस को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली थी एक व्यक्ति भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तस्करी का काम करता है, जिसे पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी का संरक्षण मिला हुआ है। यह भी सूचना मिली थी कि यह व्यक्ति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा है।देश विरोधी गतिविधियों में भी ये शामिल था।

 

कॉस्मेटिक्स,कपड़े और मसाले बेचने का करता था काम –

यूपी एटीएस ने इसके बारे में छानबीन की और पता लगाया कि शहजाद नाम का व्यक्ति यूपी के रामपुर जिले में मकान नं- 135, मोहल्ला-आजाद नगर टांडा में रहता है।कई सालों से शहजाद पाकिस्‍तान आता-जाता रहता था, शहजाद चोरी छिपे भारत और पाकिस्तान के बीच कॉस्मेटिक्स,कपड़े,मसाले और अन्‍य सामान अवैध रूप से सीमा पार लेकर आता-जाता था।

 

इन धाराओं में दर्ज किया गया केस –

इस मामले की जानकारी देते हुए यूपी एटीएस ने कहा कि शहजाद का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट से अच्छे संबंध थे,जिनसे शहजाद लगातार संपर्क में था। शहजाद ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्‍तानी खुफिया एजेन्‍सी के एजेंट को साझा किया था। इस सूचना के पुष्ट होने पर थाना एटीएस लखनऊ पर धारा-148,152 बीएनएस में केस दर्ज किया गया है। 

 

यूपी के कई जिलों में आईएसआई के एजेंट्स की करता था मदद –

यूपी एटीएस की जांच में पता चला कि शहजाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के कहने पर कई बार भारत में मौजूद उनके एजेंट्स को पैसे उपलब्ध कराता था।शहजाद रामपुर जिला और यूपी के कई हिस्‍सों से भी लोगों को तस्‍करी की आड़ में आईएसआई के लिए काम करने के उद्देश्य से पाकिस्तान भिजवाता था।इन लोगों का वीजा आदि का इंतजाम भी पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट द्वारा करवाया जाता था।शहजाद ने भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट्स को भारतीय सिम भी उपलबद्ध करवाए थे।

 

रविवार को मुरादाबाद से किया गया गिरफ्तार –

शहजाद को यूपी एटीएस ने रविवार को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया।यूपी एटीएस को शक है कि अभी और कई जासूसों के बारे में शहजाद से पता चल सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page