वाराणसी
Trending

युवा बनेंगे “पुलिस मित्र” और “पुलिस ब्रान्ड एम्बेसडर” –

 

वाराणसी:- पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा यातायात सभागार में छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम Student Police Experiential Learning (SPEL) Programme के द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया गया।

       भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में चलाये जा रहे 30 दिवसीय Student Police Experiential Learning (SPEL) Programme के अन्तर्गत पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा पुलिस लाइन यातायात सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध(नोडल अधिकारी) द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं को पुलिस थाने में 30 दिवसीय अनुभवात्मक सिखलायी (Experiential Learning) इस उद्देश्य से करायी जायेगी कि छात्र/छात्राओं की संज्ञानात्मक (Cognitive) व लोक कौशल (People Skill) में सुधार हो और साथ ही साथ वे कानून व आपराधिक प्रक्रिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियत्रंण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, कानून-व्यवस्था इत्यादि जैसे विषयों पर प्रशिक्षण इन्टर्न के रूप में प्राप्त कर सके। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 120 घण्टो की सिखलाई प्रत्येक दिन 04 घण्टे के आधार पर 30 दिवस में पूर्ण करायी जायेगी।

      कार्यक्रम के दौरान मोहित अग्रवाल पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने उच्च शिक्षा के छात्र/छात्राओं के लिये Experiential Learning कार्यक्रम को अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके लिये उन्हे दो क्रेडिट प्वाइन्ट (Crsdit Point) मिलेगें, जिसका उल्लेख मार्कशीट में होगा। छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो छात्र/छात्राओं को अच्छा नागरिक बनने में मदद करेगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित बिन्दुओं पर थाना/मुख्यालय स्तर से प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसमें रिजर्व पुलिस लाइन्स, साइबर थाना, पुलिस कन्ट्रोल रुम, फॉयर स्टेशन, महिला थाना, नारकोटिक सेल, मीडिया सेल आदि स्थानों पर भ्रमण/भिज्ञ अधिकारियों द्वारा ब्रीफिंग कार्यक्रम भी शामिल है। छात्र/छात्राएं अपने सोशल मीडिया एकाउण्ट के माध्यम से पुलिस से प्राप्त अनुभवों को साझा करेंगे तथा UPCOP APP के बारे में भी जानकारी दी गयी।

     

NSS के कोआर्डिनेटर रविन्द्र कुमार महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ द्वारा भी छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि यह अच्छा अवसर है अपने अंदर की प्रतिभा को और निखारने तथा पुलिस की स्थिति परिस्थिति को समझने की जरूरत है। SPEL कार्यक्रम के तहत कमिश्नरेट वाराणसी से 09 थानों को चयनित कर युवा पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया तथा चयनित थानों पर 01-01 उप निरीक्षक को थाना स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया गया, जहां पर 30 दिवस तक 05 – 06 छात्र/छात्राओं को अनुभवात्मक सिखलायी (Experiential Learning) करायी जायेगी तथा सफलता पूर्वक सिखलाई पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे। 

 

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण

1. मोहित अग्रवाल, पुलिस आयुक्त, वाराणसी।

2. डॉ0 के0एजिलरसन, संयुक्त पुलिस आयुक्त,वाराणसी।

3. चन्द्रकांत मीणा, पुलिस उपायुक्त, जोन वरुणा, कमिश्नरेट वाराणसी।

4. टी0 सरवणन, अपर पुलिस उपायुक्त, जोन वरुणा, कमिश्नरेट वाराणसी।

5. ममता रानी ,अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध कमिश्नरेट वाराणसी 

6. गौरव कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज, कमिश्नरेट वाराणसी।

7. संजीव कुमार शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया, कमिश्नरेट वाराणसी।

8. रविन्द्र कुमार, NSS कोआर्डिनेटर, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी।

9. डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद यादव, NSS नोडल अधिकारी, हरिश्चन्द्र मिश्रा पी0जी0 कॉलेज, वाराणसी।

10. संतराज चौहान, निरीक्षक,अध्यापक आर.टी.सी प्रभारी कमिश्नरेट वाराणसी

11. मुख्य आरक्षी प्रांजल कुमार सिंह, कार्यालय अ0पु0उपा0 महिला अपराध कमिश्नरेट वाराणसी।

12. म0आरक्षी खुशबू सिंह, कार्यालय अ0पु0उपा0, महिला अपराध, कमिश्नरेट वाराणसी।

13. समस्त थानों के नोडल अधिकारी/उ0नि0 व कम्प्यूटर आपरेटर।

14. उपस्थित सभी छात्र/छात्राएं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page