युवक पर जानलेवा हमला करने वालों के विरूद्ध रिपोर्ट

युवक पर जानलेवा हमला करने वालों के विरूद्ध रिपोर्ट
बांदा। क्रिकेट खेल रहे युवक को लगभग 10 लोगों ने मिलकर अचानक धारदार हथियार से हमला कर लहुलुहान कर दिया। घटना शहर के नुनिया मोहाल कटरा सिंह वाहिनी मंदिर के पीछे की है। शुक्रवार की शाम मानिक कुइयां के पास अतुल कुमार पुत्र विनोद कुमार सैनी पत्रकार का बेटा क्रिकेट खेल रहा था इसी दौरान आशीष सेन, छोटू, अर्पित साहू कई अन्य अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचा और अचानक बेल्ट व धारदार हथियार से उसे पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक युवक ने धारदार हथियार से उसके सिर में वार कर दिया जिससे उसका सिर बुरी तरह फट गया और वह खून से लतपत हो गया। इसी दौरान एक हमलावर ने उसकी जेब में पड़े 450 रुपये भी छीन लिए। घटना की जानकारी मिलने पर घायल युवक के परिजन उसे शहर कोतवाली लेकर पहुंचे और हमलावरों के विरूद्ध धारा 191(2), 115(2), 118(1), 352 व 351(3) के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अब तक किसी भी हमलावर की गिरफ्तारी नही हुई है। पीड़ित ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।