युवक की पीटकर हत्या का आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

बांदा। कोतवाली नगर पुलिस ने 2 अक्टूबर की रात्रि को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी फरार हैं। इस हत्याकाण्ड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कड़े निर्देश दिए थे। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि 3 अक्टूबर को सवेरे शहर के बिजली खेड़ा निवासी ओम प्रकाश प्रजापति का शव जंगल दफ्तर रोड वैष्णों देवी मंदिर के पास मिला था। पुलिस की जांच के दौरान कई सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की गई। कैमरे मे तीन लोग ओम प्रकाश को दुल्हन ब्यूटी पार्लर के पास लात-घूसों से बुरी तरह पीट रहे हैं। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इसी के चलते पुलिस ने सोमवार को आरोपी अंकित चौरसिया को घटना मे प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। अंकित ने बताया कि बीती 2 अक्टूबर की रात वह और उसके दो अन्य मित्र सौरभ दीक्षित व शिवाकांत तिवारी शराब पीकर बिजली खेड़ा से निकल रहे थे। इसी दौरान ब्यूटी पार्लर के पास शराब के नशे मे एक युवक से विवाद हो गया। विवाद मे तीनों ने मिलकर उसे लात-घूसों से बुरी तरह पीटा जिससे उसकी हत्या हो गई। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उन्होने शव को अपाचे मोटरसाइकिल मे रखकर वैष्णों देवी मंदिर के पास फेंक दिया। फरार आरोपियों मे सौरभ दीक्षित पुत्र आनंद देव निवासी कालू कुआं व शिवाकांत तिवारी उर्फ नागू पुत्र मिथलेश स्वराज कालोनी हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे, उप निरीक्षक कृष्णदेव त्रिपाठी व कां0 भानू गुर्जर रहे।