युक्ति से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी हुए गिरफ्तार, एक अभी भी है फरार –

लखनऊ:– लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र के मटियारी में दिनांक 28.8.2024 को होटल क्रिस्टल में तीन अभियुक्त हिमांशु सिंह, विनाम सिंह व विपिन सिंह द्वारा एक 23 वर्षीय युक्ति को महिंद्रा स्कॉर्पियो से लाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इस संबंध में युवती ने दिनांक 01.09.2024 को थाना चिनहट में एक लिखित तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था, पर एक अभी भी फरार है।
आपको बता दें फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर विपिन सिंह पुत्र पप्पू सिंह ने 23 वर्षीय युक्ति को एक डॉयरेक्टर से मिलवाने के नाम पर बुलवाया था, फिर अपने साथियों के साथ मिलकर पहले तो स्कॉर्पियो गाड़ी में उसे बेहोश किया, फिर होटल क्रिस्टल मटियारी थाना क्षेत्र चिनहट लाकर अपने दो दोस्तों हिमांशु सिंह व विनाम सिंह के साथ, उस युवती से गैंगरेप/सामूहिक दुष्कर्म किया। इस बीच युक्ति द्वारा विरोध करने पर अभियुक्तों ने पीड़िता को मारा पीटा भी था,l जिसके चोटों के निशान पुलिस को प्राप्त भी हुए हैं। दिनांक 01.09.2024 को पीड़िता ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी। जिस पर थाना चिनहट ने धारा 123/70(1)/115(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था।
लिखित तहरीर एवं मुकदमा दर्ज होने के उपरांत, थाना चिनहट पुलिस ने दिनांक 03.09.2024 को राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर कॉलेज थाना क्षेत्र चिनहट के सामने से करीब 12:50 बजे अभियुक्त विपिन सिंह पुत्र स्वर्गीय पप्पू सिंह कुटी पोस्ट बस्ती थाना कोतवाली बाराबंकी 26 वर्षीय और विनाम सिंह पुत्र वंशराज सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट चंदौकी थाना मुसीगंज जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एक अभियुक्त हिमांशु सिंह अभी भी फरार है। पर सवाल यह उठता है कब तक अभियुक्त हिमांशू सिंह की गिरफ्तारी हो जाएगी, जब की दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हों चुका है?