मोo रेहान वारसी बने जिला मीडिया प्रभारी और उमाकांत राव बने जिला प्रवक्ता बाराबंकी जिला बाराबंकी पत्रकार एसोसिएशन लखनऊ उत्तर प्रदेश –

बाराबंकी:- पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश संस्था से उमाकांत राव को जिला प्रवक्ता और मो० रेहान वारसी को जिला मीडिया प्रभारी जिला बाराबंकी के पद पर मनोनीत किया गया समाज में सक्रियता और अनुभव व सरल स्वाभाविक समाज के हितों के लिए आवाज को बुलंद कर शासन प्रशासन तक पहुंचने से लेकर समाज के हितों की बात.करने वाले और पत्रकारों को सम्मानित करना इत्यादि को देखते हुए और जनपद बाराबंकी में हो रहे पत्रकारों के साथ अन्याय जो स्वाभाविक रूप से समाज के हितों के बारे में अपनी कलम से लिखकर समाज में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर कर समाज को आईना दिखाने वाले पत्रकार को सम्मान न मिलाना साथ ही उमाकांत राव ने कहा कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है जो समाज के लिए 24 घंटे तात्पर रहता है और समाज को एक नए उत्थान की ओर ले जाता है फिर भी उसे सम्मान नहीं दिया जाता है जिससे पत्रकारों की छवि धूमिल होती है ऐसे में पत्रकारों की आवाज बुलंद करने वह एक नई दिशा में ले जाने के लिए जिला अध्यक्ष आरजे आमिर व अन्य पदाधिकारी के द्वारा मुझे पत्रकार एसोसिएशन का जिला प्रवक्ता व भिवाड़ी टाइम्स का जिला संवाददाता और. रेहान वारसी को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है जो पत्रकार समाज के लिए सदैव तात्पर रहूंगा उसकी आवाज को हमेशा बुलंद करूंगा जिससे संस्था के लोगों द्वारा माला जोरदार स्वागत और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता जिला महासचिव हाजी इस्लामुद्दीन अनूप सिंह जिला सचिव इस्लामुद्दीन जिला महासचिव उत्तम सिंह सहायक ब्यूरो चीफ भिवाड़ी टाइम्स मोहम्मद शमीम. तहसील मीडिया प्रभारी रहमान खान जिला संवाददाता भिवाड़ी टाइम्स आज भारी संख्या में संस्था के लोग मौजूद रहे।