बुंदेलखंड

मोबाइल वाणी की बैठक में सामुदायिक मुद्दों पर चर्चा

समस्या समाधान होने तक लोगों का करें सहयोग 8929300715 पर मिस्ड कॉल देकर समस्या करें रिकार्ड

 

बांदा, 08 अक्टूबर सामुदायिक समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करने और उनके समाधान के लिए मोबाइल वाणी में काम कर रहा है। कम्युनिटी वॉलिंटियर्स को सामाजिक मुद्दों की पहचान व मोबाइल वााणी के उद्देश्य को बताने के लिए साप्ताहिक बैठक आयोजित हुई। इसमें सामुदायिक समस्याओं के समाधान पर योजना तैयार की गई।

रविवार को शहर के सेढ़ू तलैया (अलीगंज) में बैठक को संबोधित करते हुए मंडलीय मॉडरेटर रिजवाना परवीन ने कहा कि ग्राम्य वाणी एक सामाजिक संस्था है। इसके बैनर तले मोबाइल वाणी नाम से सामुदायिक मीडिया चैनल बांदा, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट सहित प्रदेश के 42 जिलों में चलाया जा रहा है। इसमें समुदाय से जुड़ी समस्याओं को कोई भी व्यक्ति बांदा मोबाइल वाणी के मोबाइल नंबर 8929300715 में मिस्ड कॉल देकर रिकार्ड कर सकता है। समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक भेजकर इनका समाधान करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे वालिंटियर्स की भी समाज में पहचान बनेगी।

जिला समन्वयक सैय्यद इमरान अली ने कहा कि प्रत्येक वॉलिंटियर्स सामुदायिक बैठक में ध्यान रखें कि मीटिंग में कम से कम 20 लोगों से मिस कॉल कराई जाए। इस माह 2000 नए यूजर्स को जोड़कर मोबाइल वाणी प्लेटफार्म देना है। ताकि लोग अपनी समस्या को खुद उठाएं। जिसकी लड़ाई उसकी की अगुवाई की तर्ज पर हमें समुदाय को तैयार करना है। प्रत्येक साथी को रोजाना कम से कम 10 नए यूजर्स जोड़ना जरूरी है। तब हम निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे।

इस मौके पर आसिफ अली, करिश्मा खातून, राजिया बेगम, ऐजाज बेग, आशा देवी, सागर वर्मा (महुआ), फिरोज रब्बानी, शाहिद, जितेंद्र कुमार, नूर बानो (छनेहरा), श्रवण तिवारी इत्यादि मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page