Uncategorized

मोबाइल टॉवर से उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश 13 गिरफ्तार

10 अजना उपकरण (कीमत लगभग 12 लाख रूपयें) , 03 कार, मोबाइल व नकदी बरामद 

 

मोबाइल टॉवर से उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश 13 गिरफ्तार

 

 10 अजना उपकरण (कीमत लगभग 12 लाख रूपयें) , 03 कार, मोबाइल व नकदी बरामद 

आजमगढ़ थाना गम्भीरपुर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा चलाये जा रहे अपराधियो के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान व निरोधात्मक कार्यवाही के क्रम में थानाध्यक्ष बसन्त लाल मय हमराह को सूचना प्राप्त हुई कि मोबाइल टावर से इलेक्ट्रानिक उपकरण अजना की चोरी करने वाले एक गिरोह अजना उपकरण तथा तीन वाहनों के साथ ग्राम हरईरामपुर में मौजूद है, कुछ ही देर में हाइवे पर आकर वाराणसी की तरफ जाने वाले हैं, उक्त गिरोह में कई सदस्य हैं तथा इनके द्वारा जनपद आजमगढ़ ,गाजीपुर,मऊ, वाराणसी आदि जनपदों में रात्रि में टावर पर चढ़कर अजना उपकरण को चोरी से खोलकर खरीदने बेचने का कार्य कई महीनों से चोरी छिपे किया जा रहा है यदि जल्दी किया जाय तो सभी पकड़े जा सकते हैं।

इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष बसन्तलाल द्वारा चौकी इंचार्ज गोसाईं की बाजार को मय फोर्स *उमरी श्री ओवर ब्रीज हाइवे* के पास पहुँचने के लिये बताया गया तथा थानाध्यक्ष मय हमराह रोहुआ तिराहे से प्रस्थान कर उमरी श्री ओवर ब्रिज पर पहुँचे। चोरी करने वाले गिरोह नहर के रास्ते 03 चार पहिया वाहन के साथ तथा 02 मोटर साइकिल पर सवार होकर उमरी श्री पुल के तरफ आ रहे हैं, कुछ देर के पश्चात 03 चार पहिया वाहन तथा उसके पीछे दो मोटर साइकिल सवार आते हुई दिखाई दिये। पुलिस फोर्स द्वारा तीनो गाड़ियो को रोककर चेक  किया जाने लगा तब तक मो0सा0 सवार चार व्यक्ति पीछें मुड़कर उमरी श्री की तरफ फरार हो गये।

➡पहले वाहन कार स्विफ्ट डिजायर वा0 सं0 UP63AExxxx में पाँच व्यक्ति बैठे हुए मौजूद थे, जिनका नाम क्रमशः 1. सुशील कुमार पाण्डेय s/oचन्द्रिका पाण्डेय   R/O चन्द्रभानपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ , 2. निखिल उर्फ कृपाशंकर विश्वकर्मा पुत्र प्रमोद विश्वकर्मा नि0ग्रा0 हरईरामपुर, 3. सतीष यादव पुत्र संजय यादव, 4. सुभम पाण्डेय पुत्र हरिकेश पाण्डेय , 5. रोहित पाठक पुत्र अखिलानन्द पाठक निवासीगण ग्राम हरईरामपुर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ है, वाहन के डिग्गी में 04 अजना (इलेक्ट्रानिक उपकरण मोबाईल टावर) चोरी किया हुआ बरामद हुआ ।

➡दूसरे वाहन सं0 स्विफ्ट डिजायर UP54AQXXXX को चेक किया गया इसमे पांच व्यक्ति बैठे हुए मिले नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1. संजय शाहनी पुत्र रामप्रीत साहनी ग्राम मझौली राज थाना सलेमपुर जनपद देवरिया , 2. बृजेश साहनी पुत्र गुलाब साहनी ग्राम उमापुर थाना सरायलखंसी जनपद मऊ , 3. फिरोज पुत्र रईस ग्राम फूलगली थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ , 4. अजय यादव पुत्र राजपथ यादव ग्राम वजीरपट्टी थाना सराय लखन्सी जनपद मऊ , 5. महेश गौड पुत्र नगदू गौड ग्राम बभनपुरा थाना रानीपुर जनपद मऊ  बताये।  गाडी को चेक किया गया तो उक्त वाहन में चार  अजना (इलेक्ट्रानिक उपकरण मोबाईल टावर)  बरामद हुआ।

➡तीसरे वाहन कार मारूति इको रजि0 नं0 DL.9C.AD.XXXX को चेक किया गया  तो गाडी में कुल तीन व्यक्ति  बैठे हुए पाये गये नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम 1. अहमद पुत्र याकूब  ग्राम मंसूरपुर थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर, 2. आमिर पुत्र आंसू ग्राम मंसूरपुर  थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर , 3. जगदीश गुप्ता पुत्र बसंत गुप्ता ग्राम गरया कोल थाना गगहा जनपद गोरखपुर बताया गाडी को चेक किया गया तो  पीछे डिग्गी में रखे अजना (इलेक्ट्रानिक उपकरण मोबाईल टावर ) पाया गया नियमानुसार जामा तलाशी से वाहन सं0 स्विफ्ट कार UP63AE1653  मे बैंठे सुशील पाण्डेय के पास जेब में रखा 200/-रुपये मिला तथा निखिल उर्फ कृपाशंकर विश्वकर्मा के पास से एक  मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी A-15, 5G तथा जेब मे रखा 100/-रुपये मिला तथा सतीश यादव  के पास से सैमसंग गैलेक्सी A-30 बरामद हुआ तथा शुभम पाण्डेय के पास से मोबाइल टेक्नो KE5 बरामद हुआ तथा रोहित पाठक के पास से मोबाइल वनप्लस बरामद हुआ।

*पूछताछ का विवरण-*

गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि मो0सा0 से भागे हुए व्यक्तियों का नाम 1. प्रवीण पाठक उर्फ मोनू पुत्र रामअवतार पाठक, 2. प्रशान्त पाठक उर्फ गोलू पुत्र रामअवतार पाठक निवासीगण ग्राम हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़, 3. रणविजय पाठक उर्फ ओम पुत्र विवेकानन्द निवासी उपरोक्त , 4. अफ्सार पुत्र याकूब मलिक ग्राम मंसूरपुर थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर हा0पता– बसंतपुर थाना राजघाट गोरखपुर है।

➡हमारे गिरोह के द्वारा आजमगढ़ जिले में *कुल 17 स्थानों पर कुल 08 थाना क्षेत्रों (थाना बरदह, निजामाबाद, तहबरपुर, मेंहनगर, सरायमीर, कंधरापुर, देवगांव व फूलपुर) में मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी किया गया है। थाना बरदह क्षेत्र में कुल 05, थाना देवगांव क्षेत्र में 04, थाना तहबरपुर व सरायमीर क्षेत्र में 02-02, थाना निजामाबाद,  मेंहनगर, कन्धरापुर व फूलपुर थाना क्षेत्र में 01-01 स्थानों पर चोरी किया गया तथा मऊ, वाराणसी व गाजीपुर में की गयी। चोरियों के स्थान के बारे में स्थान की जानकारी नहीं है तथा कई अजना पूर्व में चोरी करके हम लोगों के द्वारा बेंचा जा चुका है।

➡गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं 285/24 धारा317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ थाना पंजीक़त किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त -*

1. विजय साहनी पुत्र गुलाब साहनी ग्राम उमापुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ उम्र 36 वर्ष

2.सुशील कुमार पाण्डेय पुत्र चन्द्रिका पाण्डेय ग्राम चन्द्रभानपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र 42 वर्ष

3.अजय यादव पुत्र राजपथ यादव ग्राम बजीरपट्टी थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ उम्र 42 वर्ष

4.निखिल कृपाशंकर विश्वकर्मा पुत्र प्रमोद विश्वकर्मा निवासी ग्राम हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष

5.सतीश यादव पुत्र संजय यादव ग्राम हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 34 वर्ष

6.सुभम पाण्डेय पुत्र हरिकेश पाण्डेय ग्राम हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 34 वर्ष

7.आहद पुत्र याकूब ग्राम मंसूरपुर थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर उम्र लगभग 18 वर्ष

8.आमिर पुत्र आसू ग्राम मंसूरपुर थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर उम्र 24 वर्ष

9.जगदीश गुप्ता पुत्र राम बसंत गुप्ता ग्राम गरयाकोल थाना गगहा जनपद गोरखपुर उम्र 32 वर्ष

10.महेश गौंड पुत्र नकदू गौंड ग्राम बभनपूरा थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र 33 वर्ष

11.रोहित पाठक पुत्र अखिलानंद पाठक ग्राम हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़  उम्र 24 वर्ष

12. फिरोज पुत्र रईस ग्राम फूलगली थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ उम्र 36 वर्ष

13.संजय साहनी पुत्र रामप्रीत साहिनी ग्राम मझौली राज थाना सलेंमपुर जनपद देवरिया उम्र 42 वर्ष

*फरार  अभियुक्त–*

1. प्रवीण पाठक उर्फ मोनू पुत्र रामअवतार पाठक निवासी ग्राम हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़

2. प्रशान्त पाठक उर्फ गोलू पुत्र रामअवतार पाठक निवासी ग्राम हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़,

3. रणविजय पाठक उर्फ ओम पुत्र विवेकानन्द निवासी ग्राम हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़

4. अफ्सार पुत्र याकूब मलिक ग्राम मंसूरपुर थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर हा0पता– बसंतपुर थाना राजघाट गोरखपुर

*पंजीकृत अभियोग-*

1- मु0अ0सं0 285/24 धारा 317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़

*आपराधिक इतिहासः—*

अभियुक्त सतीश यादव पुत्र संजय यादव उपरोक्त

1-मु0अ0सं0 203/2022 धारा 147/148/149/308/323/325/427/504 भादवि व 3(1)(घ)/3(1)(द)/3(2)(5अ) एससी/एसटी एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़

अभियुक्त रोहित पाठक पुत्र अखिलानंद पाठक उपरोक्त

1- मु0अ0सं0 135/2020 धारा 323/504/506 भादवि थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़

*बरामदगी का विवण—*

1. कुल 10 मोबाइल टावर से चोरी किये गये इलेक्ट्रानिक उपकरण अजना,केविल तार  *(कीमत लगभग 12 लाख रूपयें)*

2. 01 मारूति सुजुकी व 02 स्वीफ्ट डिजायर कार

3. 10  मोबाइल फोन व 1000 रु0 नकद

*गिरफ्तारी करने वाली टीम*

1. निरीक्षक श्री नन्द कुमार तिवारी प्रभारी स्वाट टीम प्रथम जनपद आजमगढ़

2. उ0नि0 श्री रुपेश सिहं हे0का0 धर्मेन्द्र यादव आरक्षी अवनीश सिहं आरक्षी अरुण पाण्डेय आरक्षी सुनील प्रजापति स्वाट टीम प्रथम जनपद आजमगढ़

3. उ0नि0 श्री प्रकाश शुक्ला प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय जनपद आजमगढ़

4. थानाध्यक्ष श्री बसन्त लाल मय हमराह थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़

5. उ0नि0 श्री राकेश चन्द्र त्रिपाठी चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार मय हमराह थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़

6.हे0का0 विनोद सरोज हे0का0 सत्येन्द्र यादव हे0का0 अभिमीत तिवारी अरक्षी मुकेश यादव आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार स्वाट टीम द्वितीय जनपद आजमगढ़

7. मु0आ0 चन्द्रमा मिश्रा आरक्षी आलोक सिहं हे0का0 उमेश यादव ओ0पी0 दिनेश यादव सर्विलांश सेल जनपद आजमगढ़

8. हे0का0 सुशील यादव मय हमराह थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page