मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनावी ताल ठोक रही हिमांगी सखी के खिलाफ सड़क पर उतरे उनके ही समाज के कुछ किन्नरों ने किया विरोध प्रदर्शन-

वाराणसी:- हिंदू महासभा द्वारा पूर्व में घोषित की गई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के विरोध में वाराणसी के किन्नर समाज ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर इस बात की मांग की है हिमांगी सखी की विधिवत जांच कराई जाए क्योंकि यह फर्जी महामंडलेश्वर हैं इनको किसके द्वारा महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई और यह कहां से प्राप्त की है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवा पा रही हैं इसके अलावा यह वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए उत्सुक है जबकि किन्नरों की एकमात्र महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी हैं जिन्होंने इस बात को कहा है कि किन्नर समाज से कोई भी प्रत्याशी वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ेगा अभी इस बात को भी नहीं तय किया जा सका है कि किन्नर समाज कहां से चुनाव लड़ेगा और कौन प्रत्याशी होगा ऐसे में यह चुनाव लड़ने का ऐलान कर जनता को धोखा देने का कार्य कर रही है जिसकी जांच करना आवश्यक है।
इनका कहना है कि किन्नर के लिए वाराणसी में कोई कार्य नहीं किया गया है जबकि हकीकत है कि किन्नर के लिए टॉयलेट के साथ-साथ विद्यापीठ में किन्नर सेल की स्थापना की गई है जहां पर किन्नर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य योजनाएं भी किन्नर के लिए हो रही हैं ऐसे में यह कहना गलत है कि कुछ हुआ ही नहीं।
_*ज्ञापन सौंपने के लिए काफी संख्या में किन्नर समाज के लोग उपस्थित रहे।*_
सलमान किन्नर,अंजू किन्नर, आरोही किन्नर सहित दर्जन भर किन्नर रहे मौजूद।