मृत पुलिसकर्मी के परिजनों को सौंपा 60 लाख का चेक

बांदा। पुलिस लाइन की बैरक का छज्जा गिरने से आरक्षी सोनेलाल की मृत्यु बीते 8 अगस्त को हुई थी। इस मामले पर शुक्रवार को पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की मौजूदगी मे बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख डीके श्रीवास्तव व शाखा प्रबंधक चिल्ला रोड मोनिका सिंह ने मृत आरक्षी सोनेलाल के परिजनों को 60 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा चेक प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक ने मृत पुलिसकर्मी के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया था। तत्कालीन एसपी ने परिजनों को पुलिस सैलरी पैकेज (पीएसपी) के साथ ही अन्य सभी लाभों को तत्काल दिलाए जाने के लिए निर्देश दिए थे। इसी के चलते इस बारे मे प्रस्ताव तैयार कर बैंक ऑफ बड़ौदा की चिल्ला रोड शाखा को उपलब्ध कराया गया था। एसपी अंकुर अग्रवाल ने मृत पुलिसकर्मी के परिजनों को भरोसा दिलाया कि बांदा पुलिस परिवार के साथ हमेशा खड़ी है तथा उन्हे हर संभव सहायता दी जाएगी। इस मौके पर पुलिसकर्मी के परिजनों के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।