मृतक भास्कर की मृत्यु का त्वरित अनावरण करे कुशीनगर पुलिस प्रशाशन; अन्यथा 18 जुलाई को पुलिस विभाग से मिटा दूंगा अत्याचार : बागी पाण्डेय
कुशीनगर :- संदिग्ध परिस्थिति में कसया थाने के ग्राम सभा भरौली स्थित श्मशान घाट के पास दिनांक 10/06/2025 को मिली मृतक भास्कर की लाश , और उसकी मृत्यु उसके परिवारीजनों के लिए आज भी पहेली बनी हुई है।
मृतक भास्कर की मृत्यु का त्वरित अनावरण करे कुशीनगर पुलिस प्रशाशन; अन्यथा 18 जुलाई को पुलिस विभाग से मिटा दूंगा अत्याचार : बागी पाण्डेय
कसया थाने के भरौली श्मशान घाट में 11 जून को संदिग्ध परिस्थिति में मृत मिले भास्कर त्रिपाठी उर्फ पंकज की तथाकथित हत्या का मामला दिन ब दिन तूल पकड़ता जा रहा है।
परिजनों का आरोप है कि कसया पुलिस प्रशाशन जिलाधिकारी के आदेश के दो सप्ताह बाद भी कुशीनगर पुलिस पूरी तरह उदासीन दिख रहीं है “
परिवार के लोग बार बार दरख्वास्त देकर भास्कर की मृत्यु से संबंधित 7 सीसीटीवी कैमरों की मेमोरी रिकवर कराने की मांग कर रहें है जबकि कुशीनगर पुलिस कैमरों की जांच करने के बजाय बार बार बिशरा संरक्षण का राग अलाप रही है।
इस मामले में भास्कर के दूर के रिश्तेदार व सामाजिक कार्यकर्ता और क्रांतिकारी बागी पाण्डेय ने कहा कि 09 जुलाई को वो पुलिस महानिदेश और माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 7 दिनों के भीतर मामले का अनावरण करने का निवेदन भी कर चुके है। और कुशीनगर पुलिस को बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे चुके है।
इसके बावजूद कसया पुलिस प्रशाशन अभी तक सोया हुआ प्रतीत हो रहा है।
मीडिया से बात करते हुए बागी पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में उनको कुशीनगर के मा ० विधायक का भी समर्थन मिल चुका है
और माननीय विधायक पंचानंद पाठक ने 08 जुलाई को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले का अनावरण कराने हेतु पत्र लिखा है अब देखना दिलचस्प होगा कि कसया और कुशीनगर पुलिस इस मामले में होमवर्क पूरा कर मामले का अनावरण करेगी या फिर बागी को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ?
इसमें मैने डीजीपी और मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था 09 जुलाई को,जिसमें स्थानीय विधायक पंचानंद पाठक का भी समर्थन प्राप्त हो चुका है। और 26 जून को स्वयं जिलाधिकारी ने एसपी को आदेश दिया था कि संबंधित 7 कैमरों को जब्त कर,डाटा उपलब्ध कराकर मामले का अनावरण करे कुशीनगर पुलिस