मूसलाधार बारिश से वाराणसी बेनीपुर की सड़कें जलमग्न, आवागमन ठप —

वाराणसी:- लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव की स्थिति गंभीर बना दी है। गांव की प्रमुख सड़कें पूरी तरह पानी में डूब चुकी हैं, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को घुटनों तक पानी में चलकर गुजरना पड़ रहा है।
सबसे अधिक प्रभावित बेनीपुर की मुख्य सड़क है, जहां पानी भर जाने से दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहीं स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी आवाजाही बेहद मुश्किल हो गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। हर साल बारिश के मौसम में यही स्थिति बन जाती है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया।
ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशासन सिर्फ आश्वासन देता है, लेकिन जमीनी स्तर पर सुधार नहीं होता। लोगों ने प्रशासन से तत्काल प्रभावी कदम उठाने, जल निकासी की व्यवस्था करने और स्थायी समाधान निकालने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते ध्यान न दिया गया तो हालात और बिगड़ सकते हैं।