मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली आभूषण सहित नगदी बरामद
बांदा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी के नेतृत्व में थाना गिरवां क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब है कि थाना गिरवां क्षेत्र के तिन्दुही के रहने वाले मिथलेश सोनी तथा उनका पुत्र पंकज सोनी जो कि गांव-गांव फेरी लगाकर सोने-चांदी के आभूषण की बिक्री करते हैं, से घर लौटते समय अज्ञात अभियुक्तों द्वारा बछेही मोड़ के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । इस दौरान अभियुक्तों द्वारा तमंचे से फायर भी किया गया जिसमें पंकज सोनी घायल हो गये थे । इस सम्बन्ध में थाना गिरवां पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया पुलिस को सूचना मिली कि गिरवां क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल में दो संदिग्ध व्यक्ति भ्रमण कर रहे हैं । सूचना पर एसओजी तथा थाना गिरवां पुलिस द्वारा मकरी पुलिया के पास सघन तलाशी एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर आ रहे 02 व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया । आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया । घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जांच में पाया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त आमिर खान थाना गिरवां क्षेत्र में हुई लूट की घटना में शामिल था । अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, लूटे गए आभूषण नकदी आदि बरामद हुए
आपराधिक इतिहास आमिर पुत्र शेरखां नि0 कबौली थाना नरैनी जनपद बांदा
1. मु0अ0सं0 141/17 धारा 286 भादवि थाना नरैनी जनपद बांदा
2. मु0अ0सं0 248/20 धारा 120बी/392/411 भादवि थाना गिरवां जनपद बांदा
3. मु0अ0सं0 256/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गिरवां जनपद बांदा
4. मु0अ0सं0 190/20 धारा 34/307 भादवि थाना नरैनी जनपद बांदा
5. मु0अ0सं0 61/21 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम थाना गिरवां जनपद बांदा
6. मु0अ0सं0 182/21 धारा 394/411 भादवि थाना पैलानी जनपद बांदा
7. मु0अ0सं0 43/22 धारा 34/392/411/413 भादवि थाना नरैनी जनपद बांदा
8. मु0अ0सं0 62/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नरैनी जनपद बांदा
9. मु0अ0सं0 221/23 धारा 120बी/394/411 भादवि थाना गिरवां जनपद
10. मु0अ0सं0 236/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गिरवां जनपद बांदा
11. मु0अ0सं0 172/24 धारा 10 यूपी गुण्डा एक्ट थाना नरैनी जनपद बांदा
12. मु0अ0सं0 98/25 धारा 309(6) बीएनएस थाना गिरवां जनपद बांदा