मुठभेड़ के दौरान अन्तर्जनपदीय 02 लुटेरे गिरफ्तार

वाराणसी पश्चिमपुर अहरक में अमित ज्वेलर्स की दुकान से अवैध असलहा से जान से मारने की नियत से फायर कर दुकान में मौजूद पैसे व आभूषण लूट लेने की घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 089/2025 धारा 109(1), 309(4), 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। इस दुस्साहसिक लूट की घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।
थाना बड़ागाँव पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलान्स टीम द्वारा लगभग 400 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखते हुए क्षेत्र में भ्रमणशील होकर सम्भावित स्थानों पर तलाश कर रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम अहरक पश्चिमपुर स्वर्ण व्यापारी को गोली मारकर हुई लूट से सम्बन्धित दो बदमाश सफेद रंग के अपाची मोटरसाईकिल से नेहिया प्रेमनगर से होते हुए सातोमहुआ की तरफ आने वाले है जो पुणे से कल ही आये है तथा पुनः कोई वारदात करने के फिराक में है, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अहरक तालाब के पास पहुंचकर सघन चेकिग किया जाने लगा तभी मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति व्यक्ति नेहिया प्रेमनगर की ओर से आते दिखाई दिये जिन्हे ड्रैगन लाईट के रोशनी के इशारे से रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाईकिल सवार दोनो व्यक्ति पीछे की तरफ मुड़कर भागने का प्रयास किये कि मोटरसाईकिल से गिर गये और उठकर खेत की ओर भागने लगे तत्पश्चात पुलिस द्वारा चेतावनी देते हुए रुकने हेतु बोला गया तो पीछे मुड़कर पुलिस पर लक्ष्य साधकर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर करने लगे जिसपर पुलिस टीम द्वारा बुलेट प्रुफ जैकेट से अपने को बचाते हुए उचित दूरी बना कर घेरा बन्दी कर आत्मरक्षार्थ न्यूनतम बल के सिद्धान्त का पालन करते हुए बदमाशों की जीवन की रक्षा को ध्यान में रखते हुए फायर किया गया । पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से अपनी साहस का परिचय देते हुये पास जाकर देखा तो बदमाश घायल अवस्था में खेत में गिरे पड़े थे । एक बदमाश के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर जो जमीन पर पड़ा हुआ था बरामद हुआ । बदमाश का नाम पता पूछागया तो अपना नाम गोलू उर्फ आशीष यादव पुत्र श्यामजी यादव निवासी लठवा मधुरैना थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष बताया तथा दूसरे बदमाश के पास से एक अदद पिस्टल व 03 अदद खोखा कारतूस 32 बोर का पड़ा हुआ बरामद हुआ । दूसरे का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विकास यादव पुत्र स्व0 भोला यादव निवासी घोघवा रामपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष बताया । अभियुक्तगण के पास तलाशी से दो अदद मोबाइल (एक नेजरो कम्पनी व रियलमी कम्पनी का) , लूट के माल का कुल चार जोड़ी पायल सफेद धातु, दो जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी बच्चों का कड़ा, एक अदद सफेद धातु की चैन, एक अदद पायल सफेद धातु कुल वजन 215.12 ग्राम एवं लूट के कुल 5500/- रूपये नगद, एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, से एक अदद पिस्टल व 03 अदद खोखा कारतूस 32 बोर तथा जनपद जौनपुर थाना लाईन बाजार क्षेत्र से चोरी की एक अदद मोटरसाईकिल वाहन अपाचे सफेद रंग की बरामद किया गया । घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण को धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट से अवगत कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
पूछताछ विवरण
अभियुक्तगणों ने पूछताछ के दौरान बताया कि दिनांक 09.03.2025 को वह लोग अपने एक और साथी शिवम यादव जो काकोहिया जौनपुर का रहने वाला है, वह तीनो ने जाल्हुपुर के पास मिलकर आपस मे योजना बनायी कि होली का त्यौहार आ रहा है खर्च करने व अच्छे से होली मनाने के लिए पैसो का इन्तजाम किया जाय तथा गोलू ने बताया था कि अहरक पश्चिमपुर में कुछ सोनार की दुकानें है जहां पर भीड़ भाड़ कम रहती है वहां से घटना करके आसानी से भागा जा सकता है । योजना के अनुसार उन तीनों लोगो द्वारा पूर्व मे जौनपुर लाईन बाजार थाना क्षेत्र से चोरी की गयी इसी सफेद रंग के अपाचे मोटरसाईकिल से अहरक पश्चिमपुर आये जहां पर एक सुनार के दुकान के पास कुछ देर रेकी कर भीड़ भाड़ न देखकर गोलू अपाचे मोटरसाईकिल पर सतर्क होकर बैठा रहा तथा विकास यादव व शिवम यादव सोनार की दुकान में गये तथा उसके काउण्टर पर रखे चांदी के आभूषण व कुछ नगदी को छिनने लगे तब उस दुकान मैं बैठे दोनो व्यक्ति विरोध करने लगे तब गोलू व शिवम यादव नें विकास को ललकारा कि जान से मार दो सालो को नही तो पकड़ लिए जायेंगे इस पर विकास ने हाथ मे ली हुई पिस्टल से जान से मारने की नियत से दुकान के अन्दर मौजूद दोनो व्यक्तियो को गोली मार दिया तथा नगदी व काउण्टर पर रखे चांदी के आभूषण लेकर तीनो लोग मोटरसाईकिल से भागने लगे । भागते समय कुछ जनता के लोग तीनो लोगो का पीछा करने का प्रयास किये तब मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे शिवम यादव ने बीच मे बैठे विकास यादव से पिस्टल लेकर पीछा कर रहे व्यक्तियो की तरफ जान से मारने की नियत से फायर कर जनता के लोगो से बचते हुए मुख्य मार्ग को छोडकर अन्य रास्तो से भाग गये ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. विकास यादव पुत्र स्व0 भोला यादव निवासी घोघवा रामपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष ।
2. गोलू उर्फ आशीष यादव पुत्र श्यामजी यादव निवासी लठवा मधुरैना थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास
01.मु0अ0सं0 089/2025 धारा 109(1)/309(4), 317(2) बीएनएस थाना बड़ागाँव, कमि0 वाराणसी ।
02.मु0अ0सं0 0586/2024 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना लाईन बाजार, जनपद जौनपुर ।
03. मु0अ0सं0 033/2025 धारा 115(2),352,351(2) बीएनएस थाना चौबेपुर, कमि0 वाराणसी ।
04. मु0अ0सं0 073/2021 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर ।
बरामदगी का विवरण
01. एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, से एक अदद पिस्टल व 03 अदद खोखा कारतूस 32 बोर सम्बन्धित मु0अ0स0 139/2025 थाना बड़ागाँव कमि0 वाराणसी ।
02. लूट के माल का कुल चार जोड़ी पायल सफेद धातु, दो जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी बच्चों का कड़ा, एक अदद सफेद धातु की चैन, एक अदद पायल सफेद धातु कुल वजन 215.12 ग्राम एवं लूट का कुल 5500/- रूपये नगद सम्बन्धित मु0अ0स0 089/2025 थाना बड़ागाँव कमि0 वाराणसी ।
03. एक अदद चोरी की अपाचे मोटरसाईकिल वाहन UP62BR7063 चेचिस नम्बर MD634CE40K2D07346 सम्बन्धित मु0अ0सं0 0586/24 थाना लाईन बाजार जनपद जौनपुर ।
04. जामा तलाशी से अभियुक्तगण के पास से दो अदद मोबाइल फोन ( एक NAZRO कम्पनी तथा एक REALME कम्पनी का) प्राप्त हुआ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थाना बड़ागाँव पुलिस टीम
अतुल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक ,उ0नि0 नन्द लाल कुशवाहा , उ0नि0 अविनाश कुमार सिंह , उ0नि0 अभिषेक कुमार राय , उ0नि0 कृष्ण कुमार वर्मा , उ0नि0 अमन यादव , हे0का0 आनन्द सिंह, चालक हे0का0 राकेश सिंह थाना बड़ागाँव, कमि0 वाराणसी ।
स्वाट पुलिस टीम
उ0नि0 गौरव कुमार सिह स्वाट प्रभारी , हे0का0 चन्द्रभान यादव , का0 रमाशंकर यादव , का0 आलोक मौर्या कमिश्नरेट ,का0 पवन तिवारी कमिश्नरेट वाराणसी
सर्विलान्स पुलिस टीम
14. का0 संतोष कुमार ,का0 मनीष कुमार कमिश्नरेट वाराणसी।
पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा थाना बड़ागाँव, स्वाट व सर्विलांस पुलिस टीम को 25,000/- रु0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।