मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह मे 562 जोड़े हुए एक दूजे के

बांदा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिले के चार स्थानों मे लगभग 562 जोड़े एक दूजे के हुए। जिला मुख्यालय के पंडित दीन दयाल पुरम आवासीय योजना, तिंदवारी के जसईपुर मे ब्लाक नरैनी व बबेरू के लवकुश इंटर कालेज मे गायत्री परिवार के पुरोहितों ने रीति रिवाजों व मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराए। जसईपुर के पहलवान बाबा मंदिर मे प्रदेश के जलश्क्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद के अलावा ब्लाक प्रमुख दीपशिखा सिंह, प्रतिनिधि महेश निषाद, चेयरमैन सुधा साहू, अंनतस्वरूप द्विवेदी मौजूद रहे। पंडित दीन दयालपुरम मे सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बीते वर्ष 2017 से सामूहिक विवाह योजना का शुभारंभ किया था और यह लगातार प्रतिवर्ष चल रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार महत्वाकांक्षी योजना गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए बेहद लाभकारी है। कहा कि सरकार बेटियों के जन्म से लेकर पढाई एवं उनके विवाह तक की सारी जिम्मेदारी निभा रही है। इस अवसर पर उन्होने नव दंपति के सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होने बताया कि गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए सरकार 51 हजार रुपये दे रही है। इसमे 35 हजार की धनराशि कन्या के बैंक खाते मे, 10 हजार विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री बर्तन, सूटकेस, कपड़े, बिछिया आदि पर खर्च की जाती है। इसके अलावा पंडाल, टेंट, वरमाला, साउंड, पूजा सामग्री, मंडल पर 6 हजर रुपये प्रति जोड़े पर व्यय की जाती है। उन्होने कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा की। सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे गरीब मुस्लिम बेटियों की शादी, निकाह के लिए अलग से व्यवस्था की गयी थी। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बंधन मे बंधे नव दंपतियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं उनके सुखद व सफल जीवन की कामना की। समारोह मे नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू, ब्लाक प्रमुख, संयुक्त विकास आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, कार्यक्रम संयोजक, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक कुमार अवस्थी, संजीव बघेल, अर्चना भारती, खण्ड विकास अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।