मुख्यमंत्री जी आपकी सरकार में बेलगाम हो चुके हैं रूदौली तहसील क्षेत्र के भूमाफिया –

नही रह गया है इन भूमाफियाओं को आपकी सरकार व अधिकारियों का तनिक भर भी भय
जिसका जीता जागता उदाहरण स्थगन आदेश के बावजूद जबरन निर्माण कर पेश कर रहे रूदौली के भूमाफिया
✍️Vikas Veer Yadav
अयोध्या:– रूदौली तहसील क्षेत्र के भूमाफियाओं की आंखों का पानी शायद एकदम से मर गया है और उन्हें उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी का सरकार व उनके अधिकारियों का तनिक भर भी भय नही रह गया है जिसका जीता जागता उदाहरण ये भूमाफिया एक भूमि का स्थगन आदेश जारी होने के बाद भी उसपर जबरन निर्माण कार्य करके प्रस्तुत कर रहे हैं।
*और शायद इन्हें लगता है सारी चीजें ये भूमाफिया पैसा देकर मैनेज कर लेंगे* इसलिये इन भूमाफियाओं के हौसले और भी बुलंद हैं।
मामला तहसील क्षेत्र के मवई चौराहे का बताया जा रहा है जहां पर स्थित एक भूमि पर वर्तमान ग्राम प्रधान राम सूरत यादव द्वारा न्यायालय अपर आयुक्त महोदय अयोध्या के यहां एक जनहित याचिका दायर कर उसके स्थगन आदेश की मांग की गई थी जिसपर विचार करते हुए माननीय न्यायालय अपर आयुक्त महोदय अयोध्या के यहां से उक्त भूमि का अग्रिम आदेश तक स्थगन आदेश जारी कर दिया गया लेकिन उसके बावजूद भी रूदौली के बेलगाम भूमाफिया उक्त भूमि पर जबरन निर्माण करने में जुटे हुए हैं उन्हें किसी भी आदेश और सरकारी कार्यवाही का तनिक भर भी भय नही है।
ऐसा क्यों है ये या तो जिम्मेदार अधिकारी जान सकते हैं या रूदौली तहसील के रसूखदार भूमाफिया..?