Uncategorized

मीट मांस की दुकानें चैत्र नवरात्र में बन्द रखने हेतु विहिप ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन   

 

 

 

बांदा विश्व हिन्दू परिषद ने जनपद के विभिन्न मंदिरों के मार्गो में चल रही मीट मांस की अवैध दुकानों को चैत्र नवरात्रि में 10 दिनों के लिए बंद कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया विहिप जिलाअध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने बताया कि 30 मार्च से हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं इस महीने में प्रत्येक हिंदू परिवार से माताएं बहने वह भक्तजन मंदिरों में जाकर विशेष पूजन अर्चना करते है मन्दिर के मार्गो में अनेकों जगह मीट मांस की अवैध दुकानें पड़ती है और वह दुकानदार उन रास्तों में मुर्गे मुर्गीया व अन्य जानवरों के मांस के टुकड़े फैला देते है जिससे आस्थावान अपवित्र होते है और अनावश्यक विवाद उत्पन्न होते है।

जिलाअध्यक्ष ने हिन्दू भक्तजन माताएं बहने पवित्र अवस्था में मंदिरों में पूजन अर्चन कर सके और शान्ति व्यवस्था बनी रहे अन्यथा की स्थिति में संगठन स्वयं कार्यवाही करने के लिये बाध्य होगा।

ज्ञापन देने में में प्रमुख रूप से विभागध्यक्ष अशोक ओमर,विभाग मठमन्दिर प्रमुख शान्तनु चतुर्वेदी,जिला सहमंत्री रामप्रताप सोनी,विधि प्रकोष्ठ प्रमुख फुलक मिश्रा,जिला समरसता प्रमुख चंद्रप्रकाश कबीर,जिला गौरक्षा प्रमुख अनिल बजरंगी,जिला सह गौरक्षा प्रमुख विकास गुप्ता,जिला सहसंयोजक बजरंग दल बदलेश सिंह,जिला सहमिलन केंद्र प्रमुख प्रियांशु शिवहरे,अभिषेक पाण्डेय,नगर मंत्री मनीष मंगल,नगर उपाध्यक्ष सुमित सोनी”रिंकू”,महेंद्र चौहान,लोटन पहलवान,नवल प्रजापति,राहुल शिवहरे,अरविंद कुमार, सुलभ सहगल,विमल निगम,राम त्रिपाठी,नितिन सिंह,सचिन सोनकर, संदीप साहू,आर्यन साहू,नमन शिवहरे, अंकेश कोस्टा,लाला प्रजापति,आयुष शिवहरे सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page