Uncategorized

मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत “शक्ति संगम ” कार्यक्रम का आयोजन

मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के सभागार में महिला सुरक्षा, सम्मान,का आयोजन

 

बांदा “शक्ति संगम ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश यस ने कहा कि यदि किसी छात्रl या महिला को कोई परेशान करता है तो तत्काल 112 नंबर डायल करके सूचित करें समाज में समान रूप से महिलाओं सम्मान मिलना चाहिए,ऊंचे विचार सोच एवं जिंदगी में आगे बढ़ाने के लिए सदैव प्रयास करें ,उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वयं जागरूक होकर अपने सम्मान एवं संलंबन के प्रति कार्य करना होगाl

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती जेo रीभा ने कहा कि

महिला सुरक्षा एवं महिला स्वास्थ्य तथा महिला सम्मान एवं संलंबन के लिए महिलाओं को जागरुक होकर अपने अधिकारों के प्रति सचेत होना होगाl उन्होंने कहा की महिला स्वास्थ्य अत्यंत महत्वपूर्ण हैl उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से महिलाओं को निर्भर नहीं होना चाहिए यही महिलाओं की आत्मनिर्भरता हैl महिलाओं के स्वावलंबन के लिए बालिका शिक्षा एवं सम्मान आवश्यक है उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्वरोजगार करने का आर्थिक रूप से सशक्त बनने पर जोर दियाl, उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा के साथ नौकरी प्राप्त करने तथा उन्हें तकनीकी शिक्षा हेतु स्किल डेवलपमेंट में भागीदारी करने के लिए जागरूक किया आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं उनसे सीख लेकर अन्य महिलाओं को अपने संकल्प के साथ आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए l

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए आंदोलन की आवश्यकता हैl उन्होंने मिशन शक्ति समाज में मानसिकता में परिवर्तन करने का उद्देश्य हैl महिलाओं के प्रति समाज में की सोच में परिवर्तन लाना आवश्यक हैl समाज की कुरीतियों को समाप्त करना होगा, बालिकाएं अपने माता-पिता को अपनी समस्या व अपने विचारों से अवश्य अवगत कराये, जिससे उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ेl

महिला शक्ति मिशन कार्यक्रम में स्वयं रक्षा हेतु आत्मरक्षा के विभिन्न तरीके के संबंध में डेमो देकर उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया lइस अवसर पर रक्षा मिश्रा ने महिला सशक्तिकरण पर भाषण दिया तथा स्नेहा द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु बेहतर नाटक प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में महिला उत्थान एवं विकास के लिए आकांक्षा द्वारा भी अपने विचार व्यक्त करते हुए महिलाओं को समाज में आगे बढ़ाने के लिए जागरूक किया गयाl

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, ,सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री मेविश टॉक तथा प्रधानाचार्य राजकीय महिला डिग्री कॉलेज एवं अन्य महिलाएं तथा बड़ी संख्या में छात्राएं महिला राजकीय महिला डिग्री कॉलेज की छात्राएं उपस्थित रहीl, कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रचना भारती द्वारा किया गयाl कार्यक्रम में महिला पुलिस आरक्षण तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गयाl

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page