Uncategorized

मिशन शक्ति एवं मिशन वात्सल्य की कार्यशाला का आयोजन

 

बांदा। मिशन वात्सल्य व मिशन शक्ति योजना के तहत एक दिवसीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मण्डल सभागार में प्रभारी आयुक्त, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला सम्पन्न हुई। जिसमें प्रमुख योजनाओं मिशन शक्ति एवं मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत महिलाओं, बालिकाओं एवं बच्चों के सर्वंार्गीण विकास एवं उनकी सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण को सुनिश्चित किये जाने पर जोर दिया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बडे़ हर्ष का विषय है कि मुझे आज इस कार्यशाला में रहने का अवसर मिला। उन्होंने कार्यशाला में मण्डल के समस्त अधिकारियों एवं स्वयं सेेवी संस्थाओं से अनुरोध किया कि जो अपने-अपने जनपदों में मिशन शक्ति एवं मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत अच्छा कार्य कर रहे हैं वह सभी अपना-अपना अनुभव साझा करें तथा इस कार्यशाला में सभी लोग मिलकर कार्य करें, जिससे हमारा एक्सन प्लान तैयार हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से सम्बन्धित पुलिस, स्वास्थ्य शिक्षा, ग्राम विकास, पंचायती राज, बाल विकास एवं पुष्टाहार, अभियोजन, श्रम, कौशल विकास मिशन, डालसा सीडब्लूसीजेजेबी के अधिकारियों की क्षमता वृद्धि एवं महिलाओं एवं बालकों के मुद्दों पर कन्वर्जेन्स एवं क्वार्डीनेशन को मजबूत करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओं एवं मिशन वात्सल्य योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को अनेकों सुविधाये प्रदान की जा रही हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 220 प्राथमिक विद्यालयों में छोटे बच्चों को भी फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है, ताकि वह बच्चे जमीन में न बैंठकर फर्नीचर में बैठकर अपनी शिक्षा ग्रहण करें। कार्यशाला में ओंकारनाथ तिवारी प्रोफेसर ऑफ लॉ किशोर न्याय एवं बाल अधिकार संरक्षण विशेषज्ञ जी0एल0ए0 यूनीवर्सिटी मथुरा ने मिशन वात्सल्य योजना के अन्तर्गत देख-रेेख व संरक्षण करने की बात कही। जावेद अंसारी स्टेट कन्सलटेन्ट महिला एवं बाल विकास उत्तर प्रदेश यूनीसेफ ने कहा कि मिशन शक्ति योजना एक मिशन मोड आधारित योजना है जिसका उद्देश्य महिला एवं बालिका सुरक्षा, संरक्षा और सशक्तिकरण के लिए सहयोग व समर्थन को मजबूत बनाना है। पुष्पेन्द्र सिंह उप निदेशक महिला कल्याण चित्रकूटधाम मण्डल ने कार्यशाला के उद्देश्य तथा महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित मण्डल में किये गये उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बाल सेवा योजना (कोविड) के अन्तर्गत जनपद बांदा के 11 बालिका-बालकों को जिसमें तिन्दवारी ब्लाक से स्नेहा, संध्या देवी, बडोखर खुर्द से अंजली, अनुुष्का साहू, छायांक्ष श्रीवास, बबेरू से नन्दनी सिंह, गरिमा, आदर्श सिंह तथा बांदा सदर से आकांक्षा सिंह, मनष्वी बाजपेयी एवं अनन्या धुरिया को लैपटॉप का वितरण किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर अमर पाल सिंह अपर आयुक्त प्रशासन, श्री सुधाकर शरण पाण्डेय प्र0 उप मु0 अधि0 वाराणसी मण्डल, परीक्षित सेठ मण्डलीय सलाहकार, यूनीसेफ, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 हमीरपुर, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह सहित मण्डल स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page