वाराणसी

मिशन शक्ति(फेज-5.0) के अन्तर्गत चलाये जा रहे ऑपरेशन बचपन के तहत ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला द्वारा स्टेट ओपेन स्कूल भौतिक निरीक्षण कर बच्चों को किया गया जागरुक –

वाराणसी :-मिशन शक्ति(फेज-5.0) के अन्तर्गत चलाये जा रहे ऑपरेशन बचपन के तहत ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा SOS(स्टेट ओपेन स्कूल) डूबीकियाँव, चौबेपुर वाराणसी का भौतिक निरीक्षण कर बच्चों को किया गया जागरुक। 

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रमोद कुमार के निर्देशन व ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के कुशल पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” का 90 दिवसीय विशेष अभियान (फेज-05), 03 अक्टूबर, 2024 से प्रारम्भ) कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ चलाया जा रहा है।

   मिशन शक्ति(फेज-5.0) के अन्तर्गत चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 17.10.2024 को ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध,कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा मिशन शक्ति टीम के SOS(स्टेट ओपेन स्कूल) डूबीकियाँव, चौबेपुर वाराणसी में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह पर आधारित लघु फिल्मों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित कर बच्चों व विद्यालय स्टॉफ को इन कुरीतियों से अवगत कराते हुए इसके खिलाफ बनाये गये कानून की विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया तथा बच्चों के रहने के स्थानों, किचन, शौचालय आदि का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। यह एस0ओ0एस0 चिल्ड्रन विलेज उन बच्चों को परिवार जैसे माहौल में एक स्थायी घर प्रदान करता है, जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया है और/या जिन्हें छोड़ दिया गया है। विभिन्न आयु समूहों के 107 बच्चे एस0ओ0एस0 विलेज डूबीकियाँव, चौबेपुर वाराणसी शिक्षा के साथ-साथ सारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर रहें।

 

आज दिनांक 17.10.2024 को मिशन शक्ति(फेज-5.0) के तहत आयोजित अन्य जागरुकता कार्यक्रम—

थाना फूलपुर अन्तर्गत कथिराँव चौराहा पर ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध व थाना प्रभारी फुलपुर द्वारा संयुक्त रुप से जन-चौपाल लगाया गया जिसमें 200 महिलाएं शामिल हुईं, जिनकी समास्याओं को सुना गया तथा उनसे प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा 01(दिव्यांग महिला) के प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

मिशन शक्ति(फेज-5.0) के तहत अन्य थाना- कैण्ट,सारनाथ, भेलूपुर, मण्डुवाडीह,चौबेपुर थाना क्षेत्रों में जन-चौपाल लगाकर महिलाओं की समस्याओं को सुना गया व उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है।

  जागरुकता कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण —

1. अपर पुलिस ममता रानी, अपर पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध, कमिश्नरेट वाराणसी।

2. स्नेहा उपाध्याय, बाल कल्याण अध्यक्ष।

3. शैली मित्तल,विलेज इंचार्ज एस0ओ0एस0।

4. सूर्यप्रताप सिंह, इंचार्ज परिवार सशक्तिकरण कार्यक्रम,एस0ओ0एस0।

5. मनोज कुमार,सिनियर को-वर्कर, किनशिप प्रोग्राम।

6. सिद्धार्थ सिंह, सिनियर को-वर्कर, यूथ एण्ड केयर प्रोग्राम।

7. सौरभ चतुर्वेदी, सिनियर को-वर्कर,एफ0एस0पी0 प्रोग्राम।

8. अनिता चौहान, प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई,कमिश्नरेट वाराणसी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page