लखनऊ
Trending

मा० पूर्व सांसद बहन वीरांगना फूलन देवी के लिये पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर निषाद पार्टी सुप्रीमो के निर्देशानुसार निषाद पार्टी का प्रादेशिक ज्ञापन –

 

लखनऊ:-   आज सोमवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद के निर्देशानुसार मछुआ समाज की गौरव मा० पूर्व सांसद बहन वीरांगना फूलन देवी को लेकर जनपद जालौन के निवासी डॉ आशीष त्रिवेदी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म (एक्स-X) पर भद्दी-भद्दी गालियाँ व अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर जनपद के पुलिस अधीक्षक महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंप कर, उक्त व्यक्ति द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी करने पर प्रथम दृष्टयता रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी से कड़ी करवाई करने की माँग की गई। उन्होंने बताया कि मा० वीरांगना फूलन देवी मछुआ समाज की बेटी के साथ साथ केवट, मल्लाह, बिंद, निषाद, कश्यप, धीवर, धीमर, तुरैहा, रायकवार, कश्यप, कहार समेत मछुआ समाज एवं महिलाओं के लिए प्रेणास्रोत्र है। आज मछुआ समाज की बेटी हमारे बीच में नहीं है, अगर वो होती तो इन मनुवादियों के पाखंड का जवाब देने में सक्षम थीं, किंतु इन्हीं मछुआ समाज विरोधियों ने बहन वीरांगना फूलन देवी की हत्या करवा दी और आज वही लोग नीची टिप्पणी करके मछुआ समाज अपमानित करने का काम कर रहे हैं, किंतु आज निषाद पार्टी बहन वीरांगना फूलन देवी के सम्मान में प्रादेशिक ज्ञापन देकर ऐसे लोगो के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की माँग करते हैं।

 राष्ट्रीय अध्यक्ष-निषाद पार्टी डॉ संजय निषाद ने अपनी संवैधानिक अधिकार यात्रा के दूसरे चरण 09वें दिन आज जनपद संतकबीरनगर के भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट पहुँचकर ज़िला अधिकारी जनपद संतकबीरनगर व पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर को ज्ञापन सौंपा। निषाद ने बताया कि आज प्रदेश के आज सभी जनपदों में (लखनऊ को छोड़कर) ज़िला कमेटी के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने और ज़िला कमेटी ने सभी जनपदों में महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री जी के नाम से संबोधित ज्ञापन मछुआ समाज के बहुप्रतीक्षित मामले मछुआ SC आरक्षण प्रमाण पत्र निर्गत करवाने के संबंध में सौंपा गया है, उन्होंने बताया कि उ.प्र. शासन, कार्मिक अनुभाग-2 की अधिसूचना संख्या-4(1)/2002-का-2, लखनऊ दिनांक 31-12-2016 एवं संख्या-1/2017/4(1)/2002-का-2, दिनांक 12-01-2017 एवं शासनादेश संख्या-4442/छब्बीस-818-1957, दिनांक 22 मई, 1957 में संशोधन अधिनियम-1976, दिनांक 27 जुलाई, 1977 का अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर प्रदेश में ज्ञापन सौपा गया है साथ ही पुलिस अधीक्षक को मा० पूर्व सांसद बहन वीरांगना फूलने देवी के ऊपर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर उक्त व्यक्ति पर FIR दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page