लखनऊ
Trending

माफिया मुख्तार अंसारी पर पोटा लगाने वाले डीएसपी को क्यों देना पड़ा था इस्तीफा,सुनाया पूरा किस्सा

लखनऊ:– जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह माफिया मुख्तार अंसारी गुरुवार की रात मौत की नींद सो गया।बांदा जेल में बंद मुख्तार की तबीयत अचानक से बिगड़ गई।मुख्तार को बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है जहां दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार की मौत हो गई।बीते कई दिनों से मुख्तार की तबीयत खराब भी चल रही थी। मुख्तार को पहले भी अस्पताल लाया गया था।मुख्तार के ऊपर कई बड़े आपराधिक केस हैं।जब मुख्तार का सियासी बाहुबल चरम पर था तो कई पुलिस अधिकारी उससे परेशान रहते थे।पूर्व डीएसपी शैलेन्द्र सिंह ने ऐसा ही किस्सा सुनाया है।।आइए जानते हैं कि शैलेन्द्र सिंह ने क्या कहा है।

 

माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर पूर्व डीएसपी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 20 साल पहले 2004 में मुख्तार अंसारी का साम्राज्य चरम पर था।मुख्तार उन इलाकों में खुली जीप में घूमता था जहां कर्फ्यू लगा हुआ था। उस समय मैंने एक लाइट मशीन गन बरामद की थी। इससे पहले या उसके बाद कोई बरामदगी नहीं हुई थी। मैंने मुख्तार पर पोटा भी लगाया,लेकिन मुलायम सरकार मुख्तार को किसी भी कीमत पर बचाना चाहती थी। 

शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मुलायम सरकार ने अधिकारियों पर दबाव डाला,आईजी रेंज, डीआईजी और एसपी एसटीएफ का तबादला कर दिया गया। यहां तक ​​कि मुझे 15 दिन के भीतर इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया।मैंने अपने इस्तीफे में अपना कारण लिखा और जनता के सामने रखा कि यह वही सरकार है जिसे आपने चुना था, जो माफियाओं को संरक्षण दे रही है और उनके आदेश पर काम कर रही है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7275137271

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page