मान्यता प्राप्त पत्रकार रमेश मौर्या के निधन पर सांसद,जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक ने व्यक्त की शोक संवेदना
सूचना विभाग परिवार शोकाकुल-पत्रकारिता जगत में अपूर्णनीय क्षति

भदोही 01 दिसम्बर सूचना विभाग के मान्यता प्राप्त पत्रकार व एएनआई (एशियन न्यूज इंटरनेशनल) के जिला संवाददाता रमेश मौर्या जी का आज पूर्वाहन प्रयागराज में डेंगू ईलाज के दौरान निधन की सूचना पर सूचना विभाग, प्रशासनिक व पुलिस परिवार सहित जनपद के पत्रकार बंधु शोकाकुल है। उनके आकस्मिक निधन की सूचना पर मा.सांसद रमेश चंद बिंद,जिलाधिकारी गौरांग राठी,पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन द्वारा उनके प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की गयी।
मा.सांसद ने बिहरोजपुर शवदाह स्थल पहुंचकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी,उन्होंने बताया कि वे कल शाम को गोपीगंज स्थित पार्वती हॉस्पिटल में स्वयं जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लिए थे। सांसद ने बताया रमेश जी मृदुभासी व व्यवहार कुशल व्यक्ति थे।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर भान सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर प्रभात राय को शोक संवेदना के साथ भेजकर रमेश के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।जिलाधिकारी ने कहा कि मान्यता पत्रकार रमेश का आकस्मिक निधन पत्रकारिता जगत की अपूर्णनीय क्षति है। ईश्वर उनके दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें।
जनपद भदोही में एएनआई (एशियन न्यूज इंटरनेशनल) के जिला संवाददाता के रूप में कार्यरत मृदुभाषी श्री रमेश मौर्या के आकस्मिक निधन से सूचना विभाग परिवार एवं पत्रकारिता जगत शोकाकुल हैं। रमेश मौर्या जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकार रहे है तथा प्रेस प्रतिनिधियों के मध्य इनका अच्छा व्यवहार व विचार रहा है। जिला सूचना कार्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखते हुये उन्हे शोक संवेदना भी व्यक्त की गयी। जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे इस दुख की घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ है।
रमेश मौर्या के आवास पर एवं बिहरोजपुर घाट पर जनपद के पत्रकार बंधुओ ने अपने साथी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि हम सभी इस दुखद समय में, मेरे विचार और प्रार्थनाए रमेश के परिवार के साथ है ऐसे अद्भुत व मृदुभाषी, मिलनसार व्यक्ति के निधन पर मेरी गहरी संवेदना हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, पुलिस मीडिया प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार राय, इंस्पेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव व पुलिस टीम, स्थानीय लेखपाल, प्रशासनिक व पुलिस अमला सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण व भारी संख्या में जनपद के पत्रकार बंधुओ, जनपदवासियों ने उनके अंतिम यात्रा में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त किया।