
लखनऊ:- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) के अंतर्गत मानसून को देखते हुए जून से अगस्त का राशन एक साथ एडवांस में दिया जाना है।
पहले यह राशन 21 मई से 31 मई के बीच बांटा जाना था। लेकिन अब इनमें बदलाव किया गया है।
आगामी मानसून को देखते हुए केंद्र सरकार तमाम राज्यों में तीन महीने का एडवांस राशन दे रही है।जानकारी के मुताबिक जून का राशन वितरण 25 मई से 5 जून के बीच किया जाएगा। इसी तरह जुलाई का राशन 10 जून से 20 जून के बीच मिलेगा। 25 जून से 6 जुलाई के बीच अगस्त का राशन दिया जाएगा। पहले बैठक में तय हूआ था कि 21 मई से 31 मई तक जून का राशन, 5 जून से 16 जून तक जुलाई का राशन और 19 जून से 30 जून तक अगस्त का राशन दिया जाएगा। सभी राशन कार्ड धारक इन नई तारीखों के हिसाब से राशन की दुकान से अपने कोटे का राशन ले लें क्योंकि इसके बाद राशन सीधे सितंबर में ही मिलेगा
अब 21 मई से नहीं मिलेगा एडवांस राशन
अब 3 महीने का एडवांस राशन 21 मई के बाद नहीं मिलेगा
मई का राशन अब केवल 20 मई तक ही वितरित होगा
जून का राशन 25 मई से 5 जून के बीच
जुलाई का राशन 10 जून से 20 जून के बीच
अगस्त का राशन 25 जून से 6 जुलाई के बीच
पहले की तारीखें अब बदल दी गई हैं, नई व्यवस्था लागू।