माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव आज

बांदा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट का जिला स्तरीय चुनाव 4 फरवरी को शहर के खानकाह इण्टर कालेज मे होगा। इस आशय की जनकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष डॉ जानकीशरण शुक्ला व मंत्री मोहम्मद वाकर ने बताया कि निर्वाचन मे संगठन के अनेक विद्यालयों के इकाई अध्यक्ष एवं शिक्षकों द्वारा चुने गये डेलीगेट सदस्यों के द्वारा मतदान प्रातः 11ः30 बजे शुरू होगा। इसमे सभी विद्यालयों के इकाई मंत्री पदेन सदस्य के रूप मे आमंत्रित किए गये हैं। निर्वाचन की सारी प्रक्रिया चुनाव अधिकारी केदार वर्मा की देख-रेख मे होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे आनंद किशोर लाल पूर्व प्रधानाचार्य परमहंस रणछोड़दास इंटर कालेज खप्टिहा मौजूद रहेंगे। संघ के जिला मंत्री मोहम्मद वाकर ने सभी प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं, सभी इकाईयों के शिक्षकों व शहर मे रहने वाले शिक्षकों से चुनाव मे शिरकत करने की अपील की है।