माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान को उमड़ेंगे आस्थावान, जानिये सर्वोत्तम मुहूर्त –

वाराणसी:– माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ेगा। इस दौरान लोग गंगा स्नान और पुरोहितों को दान देकर पुण्य के भागी बनेंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन 24 फरवरी को गंगा स्नान के लिए 51 मिनट का सर्वोत्तम मुहूर्त है।
माघ पूर्णिमा 23 फरवरी को दोपहर 3.34 बजे से होगी, जो 24 फऱवरी की शाम 5.59 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि में माघी पूर्णिमा का स्नान, दान व अनुष्ठान 24 फऱवरी को होगा। पूर्णिमा तिथि पर मघा नक्षत्र 23 फऱवरी की शाम 7.26 बजे से 24 फरवरी की रात 10.21 बजे तक रहेगी।
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो मघा नक्षत्रयुक्त पूर्णिमा पर स्नान, दान व पुण्य का विशेष महत्व है। स्नान और दान के लिए सुबह 5.11 बजे से सुबह 6.02 बजे तक का मुहूर्त सर्वोत्तम है। इस दौरान गंगा स्नान व दान का विशेष फल मिलेगा।