वाराणसी
Trending

महिला से अभद्रता में दशाश्वमेध SHO लाइन-हाजिर;मोबाइल चोरी की शिकायत पर भगाया,सीपी ने महिला भेजकर जांचा था व्यवहार –

 

✍️ नवीन तिवारी

वाराणसी:-  वाराणसी के थानों में शिकायतकर्ता महिलाओं और बुजुर्गों से दुर्व्यवहार की सूचनाएं पुलिस कमिश्नर की जांच में सही निकली। सीपी की ओर से भेजी गई महिला से दशाश्वमेध इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने अभद्रता की, सूचना देते ही उस पर भड़क गए और मनमाने तरीके से उल्टा सीधा भी कहा। पीड़िता की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की और औपचारिकता करके उसे लौटा दिया।

थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर पहुंची महिला से अभद्रता इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को भारी पड़ गई। महिला शिकायतकर्ता से दुर्व्यवहार के आरोपी इंस्पेक्टर को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने लाइन हाजिर कर दिया। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी। हालांकि पिछले दिनों एक अन्य थाने की भी जांच कराई जहां सब ठीक मिला।

पुलिस कमिश्नर ने पर्यटक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद को दशाश्वमेध थाने की जिम्मेदारी दी है। वहीं ऐसी कार्यशैली वाले थानेदारों, चौकी इंचार्जों समेत सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से परिवर्तन लाने अन्यथा कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है। बता दें कि प्रमोद पांडे को हटाने से कुछ देर पहले ही काशी विश्वनाथ मंदिर से दो दरोगा समेत 104 पुलिस कर्मियों को भी हटाया गया था।

रविवार की रात पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिस लाइंस सभागार में जिले की समीक्षा बैठक शुरू करते ही प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध प्रमोद पाण्डेय को लाइन हाजिर कर दिया। सीपी ने कहा कि महिला अपराधों में शामिल छेड़खानी, अपहरण, बलात्कार और गुमशुदगी पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई नहीं करने वाले थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी अब सीधे निलंबित किए जाएंगे। वहीं सड़कों से जाम और अतिक्रमण हटाने में असफल थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी भी अपने पदों पर नहीं रहेंगे। ऐसे लापरवाहों की तत्काल पुलिस लाइन में आमद कराई जाएगी।

सीपी ने यातायात, महाकुंभ, त्रिनेत्र, पर्यटन की बिंदुवार समीक्षा की। सभी थानेदारों और चौकी इंचार्ज को स्पष्ट निर्देश दिया कि शहर की प्रमुख सड़कें पूरी तरह से खाली और अतिक्रमण मुक्त करें। सड़कों और फुटपाथ पर दुकान, वाहन समेत किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। डीसीपी और एसीपी ट्रैफिक व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे और अधिक जाम लगने वाले क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर समायोजन करें।

ट्रैफिक फ्लो को बेहतर करने के लिए ऑप्शनल रूट या बाईपास की व्यवस्था करें, जिससे मुख्य मार्गों पर वाहनों का दबाव कम हो सके। सभी थाना इंचार्ज और चौकी प्रभारी करेंगे रात्रि में गश्त करें, मुख्यालय और जोन स्तर पर राजपत्रित अधिकारियों से चेकिंग कराई जाए। हाईवे पर खड़े वाहन दुर्घटना के कारक बन सकते हैं इसलिए वाहन न खड़े होने दिया जाएगा। थानों पर नियुक्त पुलिस बल का सही प्रबन्धन किया जाए। पुलिस बल की रात्रि गस्त व पिकेट में ड्यूटी लगाई जाए।

 

पर्यटकों के लिए 4 नई चौकियां गठित –

वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने काशी आने वाले पर्यटकों के मार्गदर्शन और सहायता के लिए 4 पर्यटक चौकियों का गठन किया है। इसमें पहली चौकी का कार्यक्षेत्र काल भैरव मन्दिर के साथ नमो घाट की होगी। दूसरी चौकी का कार्यक्षेत्र श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर + दशाश्वमेध घाट तक होगा। वहीं अस्सी घाट पर पर्यटकों के दबाव बढ़ने पर अतिरिक्त सहायता चौकी भी कार्य करेगी। सीपी ने सारनाथ पर्यटक क्षेत्र का गठन करते हुए उसे भी एक चौकी क्षेत्र बनाया। सीसीटीवी नहीं लगवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी कैमरों को त्रिनेत्र भवन से लिंक कराया जाए।

 

महाकुंभ को लेकर सतर्कता और तैयारियों पर मंथन –

प्रयागराज महाकुंभ को लेकर सीपी ने बिंदुवार समीक्षा में बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। होटल, ढाबा, सराय, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा भीड़-भाड़ वाले स्थलों की निरन्तर स्निफर डॉग एवं BDS टीम से सघन चेकिंग कराई जाए। सड़कों के किनारे व खुले स्थानों पर अस्थाई रूप से बसे लोगों का सत्यापन करें और विवरण रखे।

महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगों के सुरक्षा और सहयोग के साथ ही भीड़ प्रबन्धन, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए योजना बनाकर काम करें। IGRS से प्राप्त होने वाले शिकायत पर शिकायतकर्ता की शिकायत का पूरी संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध निस्तारण किया जाए। चौकी प्रभारी तक आवंटित सीयूजी के प्रत्येक कॉल को रिसीव करें।

 

सीपी की मीटिंग में इनकी रही मौजूदगी –

कानून-व्यवस्था, सुगम यातायात, अतिक्रमण और नएवर्ष समेत महाकुम्भ की तैयारियों पर बैठक में अपर पुलिस आयुक्त एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन चन्द्रकान्त मीना, पुलिस उपायुक्त यातायात हृदेश कुमार, एडीसीपी काशी नीतू कादयान, एडीसीपी वरुणा सरवणन टी., एसीपी चेतगंज गौरव कुमार, एसीपी कैंट विदुष सक्सेना, एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी, एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा, एसीपी कोतवाली ईशान सोनी, एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव समेत अन्य सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष, यातायात निरीक्षक, चौकी प्रभारी/हल्का प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page