महिला जनसुनवाई का आयोजन 28 मई को
अर्चना पटेल सदस्या राज्य महिला आयोग पीड़ित महिलाओं को दिलाएंगी न्याय

बांदा मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सदस्य सचिव उ०प्र० महिला आयोग, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद में अर्चना पटेल सदस्या, उ०प्र० राज्य महिला आयोग, लखनऊ द्वारा 28 मई पूर्वान्ह 11:00 बजे राजकीय सर्किट हाउस में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जाना है। महिला जन सुनवाई में अर्चना पटेल द्वारा महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को न्याय दिलाए जाने हेतु जनपद की महिलाओं की समस्याओं को सुना जाएगा, जनपद की पीडित महिलाओं की समस्याओं का लिखित में प्रार्थना-पत्र लेकर सदस्या द्वारा सम्बन्धित विभाग अधिकारियों द्वारा निस्तारण कराकर महिलाओं की समस्याओं का समाधान कर उनको न्याय दिये जाने का कार्य किया जाएगा।
जनपद की ऐसी महिलाओं से अपील है कि जो महिलाएं किसी भी तरह की समस्या से पीडित हों, जिनको न्याय न मिल रहा हो या फिर अन्य किसी भी तरह की समस्या का निस्तारण न हो रहा हो ऐसी स्थिति में अर्चना पटेल द्वारा 28 मई पूर्वान्ह 11:00 बजे राजकीय सर्किट हाउस बाँदा में आयोजित महिला जन सुनवाई में पहुँच कर अपनी समस्या का प्रार्थना-पत्र सदस्या को दे सकतीं हैं, जिससे कि उनकी समस्या का समाधान हो सके।