महिला जनसुनवाई का आयोजन 16 अप्रैल को

बाँदा मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने बताया कि जनपद में श्रीमती अर्चना पटेल, मा० सदस्या, उ०प्र० राज्य महिला आयोग, लखनऊ द्वारा दिनांक 16 अप्रैल को पूर्वान्ह 11:00 बजे राजकीय सर्किट हाउस, बाँदा में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जाना है।, उन्होंने बताया है कि महिलाओं से संबंधित जन समस्याओं घरेलू हिंसा एवं दहेज उत्पीड़न तथा अन्य मामलों की राज्य महिला आयोग की माo सदस्य द्वारा की जाएगी एवं संबंधित विभागों के अधिकारों से निस्तारण कराया जाएगाl
महिला जन सुनवाई में मा० सदस्या, उ०प्र० राज्य महिला आयोग, लखनऊ के द्वारा महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को न्याय दिलाए जाने हेतु जनपद की महिलाओं हेतु कार्य किया जाएगा, पीडित महिलाओं की समस्याओं का लिखित में प्रार्थना-पत्र लेकर सम्बन्धित विभाग अधिकारियों द्वारा निस्तारण कराकर महिलाओं की समस्याओं का समाधान कर उनको न्याय दिये जाने का कार्य किया जाएगा।
जनपद की ऐसी महिलाओं से अपील की जा रही है कि जो महिलाएं किसी भी तरह की हिंसा से पीडित हों, जिनको न्याय न मिल रहा हो या फिर अन्य किसी भी तरह की समस्या का निस्तारण न हो रहा हो ऐसी स्थिति में श्रीमती अर्चना पटेल, मा० सदस्या, उ०प्र० राज्य महिला आयोग, लखनऊ द्वारा 16 अप्रैल को पूर्वान्ह 11:00 बजे राजकीय सर्किट हाउस, बाँदा में आयोजित महिला जन सुनवाई में पहुँच कर अपनी समस्या का प्रार्थना-पत्र मा० सदस्या को दे सकती हैं, जिससे कि उनकी समस्या का समाधान हो सके।