महिलाओं को पीटने वालों के विरूद्ध नही लिखी गई रिपोर्ट

बांदा। थाना कोतवाली नगर के ग्राम कुरौली निवासी सोनू पुत्र गंगाराम कहार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। सोनू ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि विगत एक वर्ष पूर्व उसके भाई पट्टू पुत्र गंगाराम को तालाब की मछली मारने से मना करने पर गांव के बल्दी यादव पुत्र दुर्गा व कलुआ यादव पुत्र दुर्गा और दुर्गा यादव पुत्र लखना यादव ने मारपीट की थी। प्रार्थी के तालाब में मछली पड़ी है प्रार्थी ही मत्स्य पालन का काम देखता है। बीते रविवार को उक्त लोगों ने जब वह बांदा से रात लगभग 8 बजे मजदूरी कर घर जा रहा था उसी समय उक्त तीनों लोगों ने मारा-पीटा। मना करने पर गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी। सोमवार को सुबह तीनों लोगों ने घर में घुसकर उसकी भाभी सुनीता पत्नी हरछठिया को लाठी डंडों से पीटा। भाभी सुनीता से छेड़छाड़ की और हाथ पकड़ कर घसीटा। मारपीट के दौरान उसके और उसकी भाभी के शरीर में चोंट आई हैं, घटना को गांव के कई लोगों ने देखा और बीच बचाव किया। जाते वक्त सभी उपरोक्त हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए गला काटकर जान से मारने की धमकी दी। उक्त लोगों के विरुद्ध गांव में कोई गवाही देने को तैयार नहीं है पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का भरोसा दिया है। बताते चलें कि पीड़ित पट्टू पुत्र गंगाराम को कोतवाली पुलिस ने बैठा रखा है और महिलाओं को वापस बिना मुकदमा लिखे वापस भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी बल्दी पुत्र दुर्गा की डॉक्टरी भी कराई गयी है जबकि उसको गिरने से मामुली चोंट लगी है।