महान योद्धा राणा सांगा के ऊपर समाजवादी पार्टी के सांसद विवादित बयान पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विधानसभा के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया –

✍️ रवि शर्मा
लखनऊ:- – समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा महान योद्धा राणा सांगा जी के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा के निकट प्रदर्शन कर सांसद का पुतला फूंका गया।
अभाविप अवध प्रांत की प्रांत सहमंत्री पुष्पा गौतम ने कहा कि जिस प्रकार से ओछी मानसिकता के लोग हमारे देश के महापुरुषों पर अनर्गल टिप्पणी करके सस्ती लोकप्रियता पाना चाहते हैं विद्यार्थी परिषद इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा, हमारे देश के गौरवशाली इतिहास पर अगर कोई गलत टिप्पणी करेगा तो उसे उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य श्रृष्टि सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा ऐसा बयान देने के उपरांत जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बयान का समर्थन कर रहे हैं वह भी अत्यंत निंदनीय है समाज देख रहा है कि किस प्रकार से हमारे देश के महापुरुषों का अपमान समाजवादी पार्टी द्वारा किया जा रहा है। हमारे देश के महापुरुषों के प्रति उनकी क्या मानसिकता है यह आज एक बार पुनः समाज के सामने आ चुका है।
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष अमरप्रीतकौर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने अपने स्थापना काल से ही देश के महापुरुषों के सम्मान में और उनके गौरवशाली इतिहास को समाज के सामने रखने के लिए लगातार विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से प्रयास कर रहा है जब भी इस देश में हमारे महापुरुषों का अपमान करने का दुस्साहस किया जाएगा तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़क से संसद तक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं उन्होंने कहा कि सांसद रामजी लाल सुमन पर तत्काल कठोरतम कार्यवाही होनी चाहिए जिससे कि आने वाले समय मे कोई भी हमारे देश के महापुरुषों पर ऐसी टिप्पणी करने का दुस्साहस न कर सके।
इस प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत मीडिया संयोजक विकास तिवारी,अनुराग मिश्रा, जयव्रत राय,अनुराग भट्ट,जतिन शुक्ला, अपूर्वा सिंह,अंशिका सिंह, मृणालिनी दीक्षित, शान्तुल शुक्ला, शांडिल्य सूरज,उद्देश्य सिंह,आकाश सिंह,शिवम पांडे।सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।