Uncategorized

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगा स्वच्छ गंगाजल,स्नान से तीन दिन पहले बंद होंगी कानपुर-उन्नाव की टैनरी –

 

लखनऊ:- तीर्थराज प्रयागराज में गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी के संगम तट पर जनवरी 2025 में विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ के रूप में होने जा रहा है।महाकुंभ में श्रद्धालुओं को स्वच्छ गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार ने तैयारी कर ली है।सभी छह प्रमुख स्नान शुरू होने के तीन दिन पहले से ही कानपुर और उन्नाव की टैनरी बंद करा दी जाएंगी,ताकि इनसे निकलने वाला गंदा और रंगीन पानी गंगा में न जा सके।अलीगढ़,मुरादाबाद,मेरठ,बिजनौर,सहारनपुर,बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली आदि में प्रमुख स्नान से पांच से नौ दिन पहले उद्योग बंद कराए जाएंगे।उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उद्योगों की बंदी का प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव के पास भेज दिया है। वहां से हरी झंडी मिलते ही उद्योग बंद किए जाएंगे।

बता दें कि योगी सरकार विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ के लिए बड़ी तैयारी कर रही है।श्रद्धालुओं को स्वच्छ गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। सिंचाई विभाग को गंगा में पर्याप्त पानी छोड़ने के लिए कहा गया है, जबकि नगर विकास विभाग को अनटैप नालों को टैप करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को गंगा की नियमित निगरानी के लिए कहा गया है।इस बार महाकुंभ में छह प्रमुख स्नान पड़ रहे हैं। इनमें 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, तीन फरवरी को वसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान है।

यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन डॉ. आरपी सिंह ने गंगा और उसकी सहायक नदियों के किनारे बसे शहरों के प्रदूषणकारी और रंगीन उत्प्रवाह बहाने वाले उद्योगों की बंदी का रोस्टर तैयार करवा लिया है,जिस स्थान से प्रयागराज तक पानी पहुंचने में जितना समय लगता है, उसी के हिसाब से वहां उद्योग बंद किए जाएंगे।कानपुर और उन्नाव की टेनरी प्रमुख स्नान के तीन दिन पहले बंद होगी।जैसे पौष पूर्णिमा 13 जनवरी के स्नान के लिए 10 जनवरी से 13 जनवरी तक टैनरी बंद रहेंगी,मकर संक्रांति के स्नान के लिए 11 से 14 जनवरी तक उद्योग बंद रहेंगे,मौनी अमावस्या के स्नान के लिए टैनरी 26 से 29 तक बंद रहेंगी, वसंत पंचमी के स्नान के लिए 31 जनवरी से तीन फरवरी, वसंत पंचमी के लिए नौ से 12 फरवरी व महाशिवरात्रि के स्नान के लिए 23 से 26 फरवरी तक टेनरी बंद रहेंगी।

बिजनौर,सहारनपुर,मुजफ्फरनगर,शामली, मेरठ,बागपत, हापुड़ और गाजियाबाद में इस श्रेणी के उद्योग प्रमुख स्नान के नौ दिन पहले तीन दिनों के लिए बंद होंगे। इसके अलावा प्रमुख स्नान वाले दिन भी उद्योग बंद रहेंगे। अमरोहा, बुलंदशहर, मुरादाबाद व रामपुर के उद्योग प्रमुख स्नान से सात दिन पहले तीन दिनों के लिए बंद किए जाएंगे। शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, बदायूं और फर्रूखाबाद के उद्योग पांच दिन पहले बंद किए जाएंगे।फतेहपुर और प्रयागराज के उद्योग प्रमुख स्नान से दो दिन पहले बंद किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page