
मुरादाबाद:- यूपी के जनपद मुरादाबाद थाना कोतवाली कटघर क्षेत्र के गांव भैंसिया में गोली लगने से हुई मस्जिद के इमाम की हत्या से ग्रामवासियों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि अकरम मौलाना जामा मस्जिद के इमाम थे। मगंलवार की सुबह फ़ज़र की नमाज़ पढ़ाने के लिए नही पहुँचने पर नमाज़ियों ने अपनी अपनी नमाज़ अदा कर ली तभी गांव की एक महिला कूड़ा डालने के लिए गई थी, महिला ने खून में लथपत पड़े शव को देखकर शोर मचा दिया। महिला का शोर सुनकर सभी मौके पर पहुँचे। ग्रामीणों ने देखा तो खून से लथपत शव की पहचान मौलाना अकरम के रूप में हुई। मौलाना अकरम भैंसिया गांव में अपने ही निजी मकान में रहते थे, मौलाना अकरम की उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है, ग्रामीणों ने बताया कि मौलाना अकरम की पत्नी अपने मायके गई थी, मौलाना अकरम के चार बेटियां ओर दो बेटे थे।
ग्रामीणों ने बताया कि मौलाना की गांव में किसी से कोई दुश्मनी नही थी। ग्रामीणों ने हत्या की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुचीं पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौलाना अकरम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस जांच में जुट हुई है। वहीं मौके पर पहुंचे एस पी सिटी अखिलेश भदोरिया ने बताया कि भैंसिया गांव में गोली लगने से हत्या की सूचना मिली थी। मामले की जांच की जा रही है, बहुत जल्द हत्या का खुलासा किया जायेगा। मौलाना अकरम की हत्या होने से परिवार वालो व पूरे गांव में शोक की लहर बनी हुई है।
बाइट- एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया