लखनऊ
मल्हा गांव में खनन माफियाओं द्वारा मानक के विपरीत हो रहा खाना –

✍️ ब्रजभान रावत
लखनऊ:– पीली मिट्टी का काला कारोबार लखनऊ में बड़े पैमाने पर होता है पीली मिट्टी का काला कारोबार
मानक के विपरीत मिट्टी खुदाई मल्हा गांव में जारी
नहीं पड़ती नजर खनन आधिकारी की मिलीभगत से मिट्टी माफियाओ का बोलबाला
सूरज ढलते ही मिट्टी से भरे अवैध डांफर दौड़ रहे सड़को पर दुबग्गा पुलिस की नहीं पड़ती नजर
ग्रामीणों का आरोप खनन अधिकारी की मिलीभगत से हो रहा है अवैध खनन
परमिशन कहीं की और मिट्टी बेचीं जाती है कहीं और
आउटर रिंग रोड की परमिशन की आड़ में चल रहा है अवैध तरीके से खनन।
मानकों को ताक पर रखकर हो रहा है खनन।
खनन करने की दिन में अनुमति होने के बावजूद रात में होता है खनन।
खनन विभाग व राजस्व विभाग को लगा रहे लाखो का चूना।
खनन अधिकारी व राजस्व विभाग मौन.