ममता बनर्जी का अभाविप ने किया पुतला दहन

बांदा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को दहन किया। अभाविप ने कहा कि उनका 75 वर्षों से राष्ट्रीय हित में संघर्ष करता चला आ रहा है। पश्चिम बंगाल के संदेश खली का मामला सामने आया है। इससे पहले भी विभिन्न उत्पीड़न के मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए ममता बनर्जी सरकार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। अभाविप के पदाधिकारी कार्तिकेय गुप्ता ने ममता बनर्जी सरकार का पुतला दहन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में प्रभारी अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन मे कहा है कि विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के साथ राष्ट्र हितों एवं सामाजिक कार्यों में लगातार अग्रणी रहा है। दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि ममता बनर्जी सरकार के संरक्षण में स्वपोषित गुंडे, नेता, महिला उत्पीड़न को बढ़ावा दे रहे हैं। इस दौरान ज्योत्सना गुप्ता, अनामिका बेदी, आशीष अवस्थी, स्वतंत्र साहू, श्लोक द्विवेदी, युवराज सिंह, अभय साहू, यश केसरवानी, रोहन द्विवेदी, राघव तिवारी आदि मौजूद रहे।