मध्यप्रदेश के सतना जिलें में एक ऐसा ग्राम पंचायत जहाँ रास्ते नही सिर्फ गढ़े – गढ़े दिखाई पड़ते है –

मध्यप्रदेशः- सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत जिगनहट ग्राम पंचायत रोड जिसकी हालत निकृष्ट स्थिति में है।
जिगनहट से सतना कलेक्ट्रेट तक मार्ग की दूरी 5 किलोमीटर है जिसमें 3 किलोमीटर मार्ग की हालत भयावह है, इसके अलावा करीब 50 ग्रामों के लिए एक मात्र रोड है,जो जिला मुख्यालय से सीधे जोड़ती है,महादेवा सतना से जिगनहट रोड जो रपटा होते हुए जाती है यहाँ के रहवासियों के आने – जाने के लिए ये रास्ता एकमात्र सहारा है।
जिसमें आज की स्थिति है कि साइकिल तो दूर,पैदल चलने वाले राहगिरों को बड़े – दिक्कत से हर दिन इस रास्ते से आते – जाते है। 3 किलोमीटर का रोड पीडब्ल्यूडी होने के बावजूद इस रोड में बड़ें – बडें गढ़ें पिछले 20 साल से यथावत है। फोर व्हीलर गाड़ी निकालने में जिगनहट चौराहे से नदी तक पहुंचने में एक घंटा का समय लगता है, गाड़ी की बॉडी जमीन में छू जाती है, जिससे गाड़ी रास्ते में ही खराब हो जाती है, जिससे राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। रही बात जनप्रतिनिधियों की इनको इस रास्ते से कोई भी मतलब नही है। आज माननीय सतना सांसद गणेश सिंह नागौद विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात एवं जीएसटी बचत उत्सव की पद यात्रा भी थी, माननीय सांसद आज जिगनहट के तरफ पदयात्रा किए होते तो यहां के रहगुजर वासियों की दिक्कतओं को जान पाते।
कई बार लिखित तौर पर आवेदन देने के बावजूद भी ईस्ट रोड के लिए बजट बन पाई, पूर्व में भी खबर लगने के बावजूद अभी तक न ही जिलाधिकारी, न ही माननीय सांसद महोदय ने कोई कार्यवाही नही की।
आए दिन आए दिन छोटी घटनाएं घटित होती रहती है। सतना सांसद गणेश सिंह, सतनाशासन से लेकर प्रशासन तक नागौद विधायक नागेंद्र सिंह, सतना सांसद गणेश सिंह, सतना जिलाधिकारी सतीश कुमार एस, सारे मौन दिखाई देते है। इस रास्ते पर बड़ी घटना होने के इंतज़ार में शासन से लेकर प्रशासन –