मण्डलायुक्त व डीआईजी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

चित्रकूट आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह ने बुधवार लोकसभा सामान्य निर्वाचन की व्यवस्थाओं को देखते हुए राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में बनाए गए मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आयुक्त तथा डीआईजी ने राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर पर स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाएं तथा मतगणना स्थल में पांडाल व्यवस्था शौचालय पांडाल निर्वाचन सामग्री जमा करने की व्यवस्था यातायात का मूवमेंट आदि विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों से लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की अभी से ही मतगणना एवं स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाएं सभी सुनिश्चित कर ली जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।