Uncategorized

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गंगा महोत्सव एवं देव-दीपावली हेतु बैठक सम्पन्न

सरकार द्वारा देव-दीपावली को प्रांतीय मेला के रूप में घोषित किया गया है

गंगा में प्रदूषण रहित, स्वच्छ एवं सुरक्षित नावों के संचालन किये जायें: मंडलायुक्त

 

पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि रखते हुए सकारात्मक वातावरण बनाया जाये: मंडलायुक्त

 

वाराणसी। मंडलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में आगामी 05 नवंबर को आयोजित होने वाली देव-दीपावली हेतु बैठक आहूत की गयी जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें मंडलायुक्त ने विभिन्न दिशा-निर्देश दिये:-

 

●आगामी 01-04 नवंबर तक चार दिवसीय आयोजित होने वाले गंगा महोत्सव हेतु आयोजन स्थल राजघाट का निर्धारण किया गया जिसमें अच्छे कलाकारों के चयन करने के साथ वाराणसी के स्थानीय कलाकारों तथा प्रतिभागियों को मंच दिया जायेगा।

 

●मंडलायुक्त द्वारा पुलिस विभाग को पूरे आयोजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने, लेजर शो के दौरान चेत सिंह घाट पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये तथा नगर निगम को बैरिकेडिंग करने तथा गंगा पार भी सुरक्षा व्यवस्था के उचित निर्देश दिये गये।

 

●नगर निगम को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए घाटों पर बाढ़ बाद जमी सिल्ट हटाने, सीढ़ियों की सफाई करते हुए अगले डेढ़ महीने विशेष सफाई अभियान चलाने को निर्देशित किया गया। घाटों तथा प्रमुख मार्गों पर विद्युत सजावट के कार्यों के साथ शहर के सभी सरकारी भवनों तथा निजी भवनों पर भी लाइटिंग हेतु सम्बन्धित से वार्ता करने को कहा गया।

 

●स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल, एम्बुलेंस, चिकित्सा कैंप लगाने तथा नावों पर चिकित्सकीय ड्यूटी लगाते हुए स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था बनाने को कहा गया।

 

●पुलिस विभाग, एनडीआरएफ, अग्निशमन, जल पुलिस को सुरक्षा के दृष्टिगत सभी प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया गया तथा गंगा में नावों का स्वच्छ, प्रदुषण रहित संचालन सुनिश्चित करने को निर्देशित करते हुए पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए सकारात्मक वातावरण बनाने को कहा गया।

 

●बैठक में गंगा महोत्सव में कार्यक्रमों हेतु कलाकारों के चयन, दिया-तेल-बाती के वितरण, गंगा घाटों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के विद्युत सजावट, बजड़ा / नाव की व्यवस्था, प्रचार-प्रसार समेत विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।

 

●एडीएम सिटी को गंगा समितियों, नाविक संगठनों के साथ लगातार बैठक करने को कहा गया ताकि गंगा में नावों का उचित संचालन सुनिश्चित हो सके तथा सकारात्मक माहौल भी बनाया जाये।

 

●बैठक में विभिन्न समितियों के सदस्यों द्वारा देव-दीपावली आयोजन के संबंध में अपने विचार मंडलायुक्त के समक्ष रखे गये।

 

●बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश सिंह, पुलिस विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page