लखनऊ
Trending

भौतिक का अध्ययन हमें एक विशेषज्ञ समस्या समाधान करता बनने के लिए प्रशिक्षित करता है – पद्मश्री प्रो० एच ०सी वर्मा –

 

✍️रवि शर्मा

 

लखनऊ:-  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत के सविष्कार आयाम द्वारा रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में सविष्कार अवसर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिस कार्यक्रम का मूल उद्देश छात्र एवं छात्राओं के तकनीकी ज्ञान कला और कौशल का विकास की थीम पर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री प्रो०एच सी वर्मा आई आई टी कानपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ पंकज अग्रवाल,प्रो कुलाधिपति पूजा,उप – कुलाधिपति विकास कुमार मिश्रा तथा अभाविप अवध प्रांत के प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल विशेष रूप से उपस्थित रहे,विश्वविद्यालय क्लब समन्वयक डॉ वीना सिंह,कार्यक्रम समन्वयक डॉ विनीत कुमार गुप्ता,डॉ सत्यभूषण,कार्तिकेश तिवारी ,डॉ निधि तिवारी,मेघा अग्रवाल इत्यादि की उपस्थिति रही।

प्रो०एच सी वर्मा ने छात्र एवं छात्राओं से वार्तालाप किया एवं जिज्ञासापूर्ण प्रश्नों का उचित उत्तर प्रदान किया गया । पद्मश्री प्रो वर्मा ने उपस्थित छात्रों को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि भौतिकी का अध्ययन करने का मुख्य कारण यह है कि आप इस बारे में उत्सुक हैं कि दुनिया कैसे काम करती है। उस ज्ञान के अलावा, आप अविश्वसनीय रूप से उपयोगी कौशल का एक सेट प्राप्त करते हैं जो आपको कई नियोक्ताओं के लिए आकर्षक बनाता है। भौतिकी की डिग्री आपको एक विशेषज्ञ समस्या समाधानकर्ता बनने के लिए प्रशिक्षित करती है।प्रो०वर्मा ने छात्रों से अपने जीवन संघर्षों के बारे में भी अपने चुनौतियों से भरे जीवन को साझा किया साथ साथ विज्ञान की सिद्धांतों तथा समस्याओं के बारे में गहन चर्चा हुई।

मंच पर उपस्थित अभाविप अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने अपने संबोधन में कहा कि भौतिकी का अध्ययन करने का मुख्य कारण यह है कि आप इस बारे में उत्सुक हैं कि दुनिया कैसे काम करती है। उस ज्ञान के अलावा, आप अविश्वसनीय रूप से उपयोगी कौशल का एक सेट प्राप्त करते हैं। 

कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में अवसर एवं विवेका के अंतर्गत 25 कार्यक्रम का आयोजन हुआ हैं जिसमें 1500 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में 18 जिलों के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे तथा लगभग 2500 छात्र छात्राओं को मिलाकर संख्या रही।

छात्रों में अभय राम त्रिपाठी,आकाश पांडे,आदर्श पांडे,किशन राय,दिव्यांका श्रीवास्तव,देवेश पंजाबी,हर्षिता सिंह,मोहम्मद असद,अनमोल सिंह,ग्रेसी बिष्ट,अनुष्का सिंह,शिवम सिंह,आदित्य सिंह,सिद्धार्थ नाग,साक्षी पटेरिया,प्रखर मिश्रा,प्रतीक सिंह,गणेश सिंह,रितिका आहूजा,दीपाली उपाध्याय,इशिका शुक्ला इत्यादि अन्य छात्रों सहित प्रस्तुत हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page