भारत-बांग्लादेश मैच से पहले पुणे में बारिश, धुल सकता है भारत की लगातार चौथी जीत का सपना –

वनडे विश्व कप 2023 में भारत-बांग्लादेश मैच से पहले मौसम ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का चौथा मुकाबला बांग्लादेश के साथ पुणे में होना है। मैच से ठीक एक दिन पहले पुणे में बारिश हो रही है। ऐसे में मैच के दिन भी बारिश के आसार हैं और यह मैच धुलने पर टीम इंडिया का लगातार चौथी जीत का सपना भी धुल सकता है। भारतीय टीम अब तक लगातार तीन मैच जीत चुकी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराया है।
भारत की नजरें लगातार चौथी जीत हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष पर बने रहने पर हैं। हालांकि, बारिश भारत का खेल बिगाड़ सकती है। अगर भारतीय टीम का यह मैच धुल जाता है तो दोनों टीमें एक-एक अंक साझा करेंगी। इस स्थिति में भारत को एक अंक का नुकसान हो सकता है, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत तय मानी जा रही है।