भारत-डेनमार्क समीक्षा दल का निरीक्षण, डीएम से वार्ता
बांदा। भारत-डेनमार्क ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के तहत डेनमार्क से सहायता प्राप्त यूनॉप्स के जल जीवन मिशन के जल जीवन मिशन मॉडल विलेज का समीक्षा दल पहुंचा। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के जल जीवन मिशन के सेक्टर पार्टनर द्वारा ग्राम कार्य योजना, ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति तथा ग्राम पंचायत विकास योजना के बिंदुओं का समीक्षा दल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण दल मे मुख्य समीक्षक क्लेश क्लेफोर्ट विदेश मंत्रालय डेनमार्क सरकार, डेनमार्क दूतावास से मिस गिनीसा स्ट्रेटजिक सेक्टर कोऑपरेशन प्रोग्राम आफिसर, निकोलाइ जूनियर एसोसिएट पालिटिकल एंड इकोनॉमिक रहे। बुधवार को भारत और डेनमार्क अपने साझेदारी का 75वां वर्ष मना रहे हैं। ऐसे मे जल जीवन मिशन व भारत स्वच्छ मिशन मे मुख्य सहयोगी एवं साझेदारी के रूप मे डेनमार्क और भारत सरकार एक-दूसरे के साथ मिलकर ऊर्जा क्षेत्र एवं सामुदायिक विकास मे मिलकर काम कर रहे हैं। यूनॉप्स की तरफ से माधुरी शुक्ला कम्यूनिकेशन एसोसिएट, तरनप्रीत कौर नेशनल को-ऑर्डिनेटर और चारू शुक्ला स्टेट कंसल्टेंट यूनाप्स रहे। इससे पूर्व डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के साथ प्रातः प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई। इसमे अपर आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल एमपी सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मनोज श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण व यूनॉप्स के जिला सलाहकार आशीष कुमार सिंह ने भेंट की। समीक्षा टीम के साथ डीएम की विस्तृत बातचीत मे जिले मे भू-गर्भ जल को संरक्षित करने के लिए प्रयासों, अविरल जल अभियान, बांदा की बूंद-बूंद बांदा के नाम और ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजना की उपयोगिता तथा सामुदायिक स्वीकारिता पर विस्तार से बात हुई। टीम ने कलेक्ट्रेट स्थित नमामि गंगे कार्यालय मे वाटर सप्लाई स्कीम का मॉडल देखा। इसके पश्चात बड़ोखर खुर्द गांव मे 650 किलो लीटर का जलाशय और 250 किलो लीटर पानी की टंकी परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम के साथ अधिकारी व ग्राम स्तरीय कर्मचारी मौजूद रहे।