दिल्ली

भारत का एक ऐसा गांव जहां हर घर में हैं टीचर, लोग कहते हैं ‘गुरुओं का गांव –

दिल्ली:– हर इंसान के जीवन में शिक्षक का एक खास महत्व होता है। शिक्षक ही वो हस्ती है जो एक इंसान को अज्ञानता से ज्ञान की तरफ ले जाता है। भारत के दिल कहे जाने वाले राज्य मध्य प्रदेश में स्थित 5 हजार जनसंख्या वाले ऐसे अनोखे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां करीब 500 तो शिक्षक ही हैं। प्रेरणा की बात ये है कि आने वाली पीढ़ी भी गांव की इसी शान को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। गांव के बच्चे भी पढ़-लिखकर शिक्षक ही बनना चाहते हैं।

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक ऐसा अनोखा गांव है, जहां के बारे में एक चर्चित धारणा है कि कोई हवा में पत्थर न उछाले, क्योंकि वो जाकर किसी शिक्षक को लग सकता है। नरसिंहपुर जिले के इस अनोखे गांव का नाम है सिंहपुर। गांव के लोगों का कहना है कि ‘ हमारी यही कामना है कि गांव की अगली पीढ़ी भी इसी राह पर आगे बढ़े। क्योंकि, शिक्षक होना गर्व की बात है। इंसान तो एक दिन इस दुनिया से चला जाता है, लेकिन किसी को बांटा जाने वाला ज्ञान या शिक्षा ही अमर रहती है। गांव के हर एक शख्स की यही सोच है कि उनकी पीढ़ियां भी देश को शिक्षित बनाने के प्रयास में सहयोग करती रहें।

आने वाली पीढ़ी भी बने टीचर- ग्रामीण –

सिंहपुर गांव के हर माता-पिता का ये ही सपना है कि जिस तरह वो खुद या उनके परिवार के सदस्य शिक्षक हैं, उसी तरह उनका बेटा या बेटी भी शिक्षक ही बनें। शिक्षा ही वह ताकत है जो समाज को आगे बढ़ाती है और जो गौरव बीती 5-7 पीड़ियों से बना हुआ है, वो आगे भी इसी तरह जारी रहे। शिक्षक बनकर जिस गर्व की अनुभूति उन्हें महसूस होती है, उनके बच्चे भी उसी गर्व को महसूस करें।

एक परिवार में हैं दस टीचर –

नरसिंहपुर के गांव सिंहपुर की आबादी 5500 के आसपास है, जिसमें 400-500 शिक्षक इस गांव में हैं। गांव के रहने वाले राजेश कुमार शर्मा का कहना है कि, उनके माता-पिता ने ऐसे संस्कार दिए कि उनके परिवार में 10 शिक्षक हैं।
कई शिक्षकों को मिल चुका राष्ट्रपति पुरुस्कार
गांव के ही आशीर्वाद शर्मा का कहना है कि उनके माता-पिता इसी गांव में स्कूल टीचर थे, वो भी यहीं से पढ़े हैं। यहां बहुत से ऐसे शिक्षक हैं, जिन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page