भाभी की जीभ काटी. फिर चाकू गोदकर मार डाला.

शराबी देवर की खौफनाक वारदात,
भाभी की जीभ काटी. फिर चाकू गोदकर मार डाला.
अररिया: बिहार के अररिया से खौफनाक मामला सामने आया है. एक महिला की ऐसी हत्या की गयी जिसे सुनकर रूह कांप जाएगी. जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के गीतवास वार्ड 11 में एक देवर ने अपनी भाभी की पहले जीभ काट दी फिर उसे बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया. परिवारिक विवाद में इस दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया गया है. मृतका की पहचान 60 वर्षीया शशिकला देवी के रूप में हुई है. वहीं हाथापाई में शशिकला देवी का पुत्र रवि शंकर मंडल घायल हो गया है.
पांच आरोपी गिरफ्तार: घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल महिला को रानीगंज रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची रानीगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा गया है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुई पांच आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है.
देवर ने काटी भाभी की जीभ: मृतिका के दामाद राकेश मंडल ने बताया कि गुरुवार की शाम चाचा चंदेश्वर मंडल शराब के नशे में धुत होकर उनके घर पर आये थे. वो शशिकला देवी की बहू के साथ गाली गलौज करने लगा. जब शशिकला देवी मना करने गई तो उन्हें जमीन पर गिरा दिया और उनके गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. वो यहीं नहीं रूका उसने इसके बाद जीभ काट कर उसकी हत्या कर दी. बचाने के क्रम महिला का बेटा भी घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
“मेरी सास घर पर ही थी, उसी दौरान उनके देवर बाहर से शराब के नशे में घर आए. चाचा चंदेश्वर मंडल शराब के नशे में मेरी सास की बहू के साथ गाली गलौज करने लगे. जब सास ने इस बात का विरोध किया तो चाकू से उनकी जीभ काट दी और कई बार वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई.”- राकेश मंडल, मृतिका के दामाद
चाचा ने की मां की हत्या: घायल बेटा रवि शंकर मंडल ने बताया कि उनके पिता की मौत 3 साल पहले हुई है. जिसके बाद उनके चाचा चंदेश्वर मंडल के द्वारा बसोनवास के 12 बीघा जमीन को लेकर अक्सर उन लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा किया जा रहा था. इसी जमीन विवाद को लेकर गुरुवार की देर शाम उनके चाचा चंदेश्वर मंडल उनके घर आए और उनकी मां के साथ गाली गलौज करने लगे, जब उनकी मां ने विरोध किया तो उनके चाचा और उनके बेटे ने उनकी मां को मार डाला.
“12 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर वो घर में घुसकर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे. वो मां को आंगन से निकाल कर बाहर ले गए और मां की जीभ काट दी लेकिन जब वह नहीं मरी तो उसने चाकू से गोदकर मां की निर्मम हत्या कर दी.”- रवि शंकर मंडल, महिला का बेटा
क्या कहती है पुलिस?: सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात में पारिवारीक विवाद में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला की हत्या उनके चचेरे देवर के द्वारा चाकू मार कर और जीभ काट कर की गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
“इस घटना में जो मुख्य अभियुक्त है जिनके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, उनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर एफएसएल की टीम पहुंच कर जांच कर रही है.”- रामपुकार सिंह, सदर एसडीपीओ