भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर हुई पत्रकार वार्ता

बांदा। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषित संकल्प पत्र को लेकर भाजपा कार्यालय मे जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता मे जलशक्ति राज्य मंत्री पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होने मोदी सरकार की गारंटी के तहत आगामी पांच साल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहकर विकसित भारत की तस्वीर के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि भाजपा के 76 पन्नों के संकल्प पत्र को लगभग 50 लाख सुझावों से तैयार किया गया है। कहा कि भाजपा ही ऐसी एक मात्र पार्टी है जिसमे देश की जनता से सुझाव लेकर संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) तैयार किया है। इसमे भारत के अन्य देशों से संबंध, आंतरिक व बाहरी सुरक्षा, समृद्ध भारत, ईज ऑफ लिविंग, गुड गवर्नेंस, सुशासन, स्वस्थ्य भारत, शिक्षा, खेल, सभी सेक्टरों का विकास, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी तथा पर्यावरण को भी तर्जीय दी गयी है। उन्होने कहा कि पूरे देश ने इस बात को माना है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरा होने की गारंटी। प्रधानमंत्री ने बीते 2014 और 2019 मे पूर्ण बहुमत के चलते गांव, गरीब, वंचित, दलित, महिला, युवा और किसान को समर्पित किया है। उन्होने कहा कि युवाओं के लिए पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए कानून लाया जाएगा। इसे शक्ति से लागू कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी। हमारी सरकार गरीब कल्याण को समर्पित है। भाजपा प्रत्येक गरीब परिवार केा गरीबी से बाहर निकालने एवं गरिमापूर्ण जीवन प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। आगामी पांच वर्षों के लिए मुफ्त राशन, निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं, पीएम आवास योजना का विस्तार, हर घर नल से जल, जीरो बिजली बिल आदि कल्याणकारी योजनाओं से गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया जाएगा। किसानो के लिए किसान सम्मान योजना को आगे बढ़ाते हुए पीएम फसल बीमा योजना मे मजबूती लायी जाएगी। इस अवसर पर जिला प्रभारी रामकिशोर साहू, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, उत्तम सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र त्रिपाठी व अमित सेठ भोलू मौजूद रहे।