भागवत से होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार : मेनका
पशु प्रेमी सांसद ने चोटिल गाय को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजवाया
सुल्तानपुर :– तीन दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र पहुँचने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी का असरोगा टोल प्लाजा पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।इसके बाद सांसद मेनका लंभुआ के नौगवा गांव में स्वामीनाथ दुबे तथा मकसूदन में अश्वनी कुमार शुक्ला के यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुई।
मेनका गांधी ने कहा भागवत कथा से चारों दिशाओं में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।इस दौरान कथा वाचक आचार्य राधेश्याम शास्त्री ने श्रीमती गांधी को व्यास पीठ से अंगवस्त्र भेट किया।यहां पर कई महिलाओं ने सांसद को अपने बीच पाकर सेल्फी व फोटो खींची। गांधी ने दूल्हापुर गांव में भाजपा के मण्डल पदाधिकारी शेर बहादुर सिंह के घर जाकर दुर्घटना में चोटिल उनके बेटे अंकित सिंह का कुशलक्षेम पूछा।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पशु प्रेमी सांसद गांधी ने अमहट चौराहे के पहले पैर से चोटिल गाय को देखकर काफिला रूकवाया और सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार को तत्काल पशु चिकित्सालय भेजकर इलाज कराने के लिए निर्देशित किया।वही हनुमानगंज क्रासिंग के पहले मुर्गो को पिजड़ा में कैद देखकर और खुले में कसाई द्वारा मुर्गा काटते देख भड़क गई।उन्होंने कहा पशु- पक्षियों को पिजड़े में रखना और बिना लाइसेंस जानवर काटना गैर कानूनी काम है।उन्होंने कोतवाली देहात पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
सांसद मेनका गांधी बुधवार को लंबा विधानसभा में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी
इस मौके पर प्रतिनिधि रणजीत कुमार, शशीकांत पाण्डे,विजय त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी,नन्दन चतुर्वेदी,महेश सिंह, बाबी सिंह, जिला पंचायत सदस्य जफर खान,काली सहाय पाठक,प्रधान इरफान खान, संजय सिंह अवधेश दुबे, दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे।