बुंदेलखण्ड गौरव महोत्सव तैयारी का डीएम ने लिया जायजा
बांदा। ऐतिहासिक कालिंजर मैदान एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल आक्सीजन पार्क मे बुंदेलखण्ड गौरव महोत्सव के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सर्वे कर तथा गिरवां रोड की मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अलग पण्डाल बनाए जाने तथा मेला स्थल पर हैंडीक्राफ्ट की दुकान एवं अन्य दुकानों के लिए अलग स्थान चिन्हित कर इन्हे व्यवस्थित रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होने मेला स्थल पर विद्युत तारों को ठीक कराने और मेला स्थल पर भूमि को समतल कराए जाने के साथ ही अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। डीएम ने पेयजल की व्यवस्था, मोबाइल शौंचालय, सफाई की बेहतर व्यवस्था करने के साथ ही डस्टबिन की विशेष व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होन बुंदेलखड महोत्सव मे आने वाले लोगों के लिए बसों की व्यवस्था कराने तथा कालिंजर मैदान मे पार्किंग व्यवस्था व अग्निशमन से बचाव की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। डीएम ने आक्सीजन पार्क मे योग कार्यक्रम एवं वाटर भारत कार्यक्रम के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं, ग्रास कटिंग कराने, सफाई एवं डस्टबिन लगाए जाने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बुंदेलखण्ड गौरव महोत्सव के बारे मे बताया कि कालिंजर मेला मैदान मे हॉट एयर बैलून कार्यक्रम होगा तथा आक्सीजन पार्क मे प्रातः योग कार्यक्रम होगा। इसके अलावा नवाब टैंक मे वाटर स्पोटर््स भी आयोजित किया जाएगा। कालिंजर मेला स्थल पर रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराने के साथ हेरीटेज विभाग की भी व्यवस्था की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन अमरपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर तिवारी, एसडीएम विकास यादव, अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव कुमार बघेल, तहसीलदार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।