Uncategorized

बुंदेलखण्ड का विकास अलग राज्य बनने पर संभव

ब्राम्हणों का नही हुआ बसपा सरकार में शोषण

बुंदेलखण्ड का विकास अलग राज्य बनने पर संभव

बांदा। हिन्दू इंटर कालेज अतर्रा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बुंदेलखण्ड को अलग राज्य बनाए जाने का भरोसा दिया। कहा कि बुंदेलखण्ड का पूरा विकास अलग राज्य बनने के बाद ही संभव हो सकेगा। लगभग 30 मिनट के भाषण के दौरान उन्होने दलितों, मुस्लिमों के साथ ही ब्राम्हणों का जिक्र किया। उन्होने कहा कि बसपा सरकार के दौरान न तो कभी ब्राम्हणों का उत्पीड़न हुआ और न ही कभी हिन्दू-मुस्लिम दंगे हुए। कहा कि मौजूदा सरकार के शासन में ब्राम्हणों का उत्पीड़न होने के साथ ही दंगे हो रहे हैं। निर्धारित समय से करीब आधे घण्टे की देरी से मंच पर पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती ने रैली में मौजूद जन समुदाय का आभार जताया। कहा कि भीड़ के जोश को देखकर इस बात का भरोसा हो गया है कि बीते 2007 की तरह इस बार भी बसपा को बड़े पैमाने पर वोट मिलेगा। कहा कि टिकट का बंटवारा सर्व समाज को ध्यान में रखकर किया गया है। भारी भीड़ को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बांदा-चित्रकूट व हमीरपुर दोनो लोकसभा सीट बीएसपी की झोली में मतदाता डालेंगे। उन्होने कहा कि चित्रकूट धाम मंडल में ब्राम्हणों की बाहुल्यता को देखते हुए दोनो सीटों पर ब्राम्हण प्रत्याशी मैदान में उतारे गये हैं। बुंदेलखण्ड में हमने पिछली सरकार के दौरान पेयजल की समस्या को दूर करते हुए विकास को प्राथमिकता दी है। कहा कि केन्द्र की सत्ता में आने पर बुंदेलखण्ड को अलग राज्य बनाया जाएगा तभी इसका पूरा विकास हो सकेगा। मायावती ने कहा कि चाहे सपा की सरकार रही हो अथवा वर्तमान में भाजपा की सरकार दोनो ने ही गरीबों खासकर ब्राम्हणो का ही शोषण किया है। जबकि हमारी सरकार ने ब्राम्हणों का शोषण नही होने दिया। उन्होने भाजपा, कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। कहा कि देश की जनता का विश्वास अब इनसे उठ गया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस को रोकना है क्योंकि यह दोनो पार्टियां लोगों को भ्रमित कर अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने का काम कर रही हैं। कहा कि बसपा ही ऐसी पार्टी है जो धन्ना सेठों व पूंजी पतियों के चंदे से नही चलती जबकि भाजपा व कांग्रेस तथा अन्य सहयोगी पार्टियां पूंजी पतियों से चंदा लेती हैं। यह बात कुछ दिन पहले ही मीडिया के जरिए पता चली है। उन्होने कहा कि अब भाजपा भी कांग्रेस की तरह केन्द्र की एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। भाजपा केवल झूंठे वादे करती है जबकि अभी तक एक चौथाई भी काम नही कर सकी है। कहा कि यूपी में चार बार हमारी सरकार रही है। उस दौरान सभी का ध्यान दिया है। किसानों को समय पर फसलों का उचित दाम व संसाधन दिलाया है। उन्होने पार्टी प्रत्याशी मयंक द्विवेदी व हमीरपुर, महोबा के प्रत्याशी निर्दोश दीक्षित को जिताने की अपील करते हुए कहा कि केन्द्र में सरकार बनने पर सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीति के तहत सबका विकास करने का भरोसा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page